Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Amazon Prime with a recharge plan if you pay one rupee extra over the other plan with the same benefits

केवल 1 रुपये एक्सट्रा में Amazon Prime एकदम फ्री, इस प्लान से करना होगा रीचार्ज

रिलायंस जियो की ओर से 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इनमें से दो प्लान्स एक जैसे बेनिफिट्स देते हैं। अगर आप 1 रुपये ज्यादा खर्च करें तो आपको फ्री OTT का फायदा मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो के साथ ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का बेनिफिट्स भी मिलता है। कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी वाले चुनिंदा प्लान्स ऑफर कर रही है। हम आपको एक ऐसे OTT प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसके लिए आपको दूसरे प्लान के मुकाबले केवल एक रुपया ज्यादा खर्च करना होगा।

कंपनी 1028 रुपये और 1029 रुपये कीमत वाले दो प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है और ये प्लान्स बेहद एक जैसे बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर आप एक रुपये ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको लोकप्रिय OTT सेवा Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। इसके अलावा दूसरा एक रुपये सस्ता प्लान लोकप्रिय फूड डिलिवरी ऐप Swiggy से जुड़े बेनिफिट्स ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:50 रुपये ज्यादा में 14 दिन एक्सट्रा वैलिडिटी, सस्ते Jio प्लान में OTT का मजा

1028 रुपये वाला Jio प्लान

प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इस तरह कुल 168GB डाटा यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। इससे रीचार्ज करने पर सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स ऐक्सेस के अलावा तीन महीने के लिए 600 रुपये वैल्यू का Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।

साथ ही 50 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है और ग्राहकों को 1028 रुपये का अगला रीचार्ज करने पर इसका फायदा मिल जाता है।

1029 रुपये वाला Jio प्लान

एक रुपये ज्यादा खर्च करते हुए अगर आप 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान से रीचार्ज करते हैं, तो इसमें भी 2GB डेली डाटा के हिसाब से कुल 168GB डाटा मिलता है। सब्सक्राइबर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प इस प्लान में भी मिल रहा है। साथ ही जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

प्लान से रीचार्ज करने पर 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सालभर रीचार्ज से छुटकारा! 400 रुपये ज्यादा में OTT और एक्सट्रा डाटा का मजा

बता दें, दोनों ही प्लान्स से रीचार्ज करने पर एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वालों में शामिल हैं, तो पहला प्लान बेहतर है। वहीं फ्री OTT के लिए दूसरे प्लान से रीचार्ज करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें