Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone Idea Brings Back this old plan with daily data and unlimited calling

लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्रीपेड प्लान की वापसी, 72 दिनों तक डेली डाटा और कॉलिंग फ्री

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से 719 रुपये वाला रीचार्ज प्लान पेश किया गया है। यह प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 10:10 AM
share Share

भारतीय टेलिकॉम यूजर्स की मुश्किलें इस साल जुलाई में तब बढ़ीं, जब कंपनियों ने अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी के प्लान महंगे हुए लेकिन अब Vi ने पुराने सस्ते प्लान की वापसी की है। कंपनी ने पिछले 719 रुपये वाले प्लान को रीलॉन्च किया है लेकिन इसमें मिलने वाले डाटा और वैलिडिटी में बदलाव किए गए हैं।

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से पहले जो प्लान 719 रुपये का था, प्राइस हाइक के बाद उसकी कीमत बढ़ाकर 859 रुपये कर दी गई है। अब कंपनी ने एक बार फिर 719 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है और इसके बेनिफिट्स कम कर दिए हैं। नया 719 रुपये वाला प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का फायजा दिया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:200 रुपये से कम में 15 से ज्यादा OTT एकदम FREE, प्लान केवल 95 रुपये से शुरू

Vi का नया 719 रुपये वाला प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 72 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस दौरान रोज 1GB डेली डाटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिल रहा है। इस प्लान से रीचार्ज करने के बाद यूजर्स रोज 100 SMS भी भेज सकते हैं। डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। हालांकि, यह प्लान कोई एक्सट्रा बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता।

पहले इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डाटा मिलता था लेकिन अब इन बेनिफिट्स के लिए 140 रुपये ज्यादा खर्च करने होते हैं। बाकी फायदे पिछले प्लान जैसे ही हैं इसलिए अगर आपको 12 दिन ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा डेली डाटा चाहिए तो 859 रुपये वाले प्लान का चुनाव किया जा सकता है। हालांकि, 719 रुपये वाले प्लान में Vi Hero Unlimited का फायदा नहीं मिलता और रात में यूजर्स अनलिमिटेड डाटा नहीं ऐक्सेस कर सकते।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel और Vi के वैल्यू रीचार्ज प्लान, सबसे सस्ते में सबसे लंबी वैलिडिटी

अगर आपको ज्यादा डेली डाटा की जरूरत नहीं है, तो लंबी वैलिडिटी के लिए 719 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। वहीं, अगर कुछ एक्सट्रा बेनिफिट्स और ज्यादा डेली डाटा चाहिए तो 859 रुपये वाला प्लान अच्छा विकल्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें