32MP सेल्फी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत आ रहा Vivo का नया फोन, लीक हुई कीमत
जल्द वीवो का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y300+ 5G भारत में लॉन्च हो सकता है। 91mobiles ने डिवाइस को Google Play डिवाइस लिस्ट और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा है। यह 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ आ सकता है।
ग्लोबल मार्केट में जल्द वीवो का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y300+ 5G लॉन्च हो सकता है। डिवाइस को फ्लैगशिप Y-सीरीज के तहत लाया जा रहा है। अब 91mobiles ने डिवाइस को Google Play डिवाइस लिस्ट और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा है। BIS सर्टिफिकेशन साइट पर फोन के आने से यह कन्फर्म हो जाता है कि वीवो का नया फोन जल्द भारत में भी दस्तक देगा।
इसके साथ ही हैंडसेट की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी भी लीक हो गई है। यह 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ आ सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC और वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
भारत में Vivo Y300+ की कीमत (संभावित)
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकhd) की एक एक्स पोस्ट के अनुसार भारत में Vivo Y300+ के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। हैंडसेट की लॉन्च टाइमलाइन अभी तक टीज़ नहीं किया गया है।
Vivo Y300+ स्पेसिफिकेशन (संभावित)
टिपस्टर के अनुसार, Vivo Y300+ में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आ सकता है। वीवो Y300+ डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आ सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। लीक के अनुसार, Vivo Y300+ में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बताया जा रहा है कि फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।