Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Apple MacBook Air M1 at half price on amazon now grab it just 58490 rupees get 34500 rs discount

दिवाली का सबसे बड़ा ऑफर: सिर्फ ₹58,490 में खरीदें 92 हजार वाला Apple MacBook

Apple MacBook Massive Discount: अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Apple MacBook Air M1 भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। यह लैपटॉप छूट के बाद 59,990 रुपये में मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

Apple MacBook Massive Discount: अगर इस दिवाली आप अपने लिए एक लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Apple MacBook Air M1 भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। अमेजन सेल में 92,900 रुपये में लॉन्च हुआ लैपटॉप 59,990 रुपये में मिल रहा है। अगर आप बैंक और एक्सचेंज छूट का फायदा उठा लेते हैं तो फिर तो ये लैपटॉप आप 45,290 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि मैकबुक एयर एम1 शक्तिशाली एम1 चिप, शानदार रेटिना डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है।

Apple MacBook Air M1 पर शानदार ऑफर

Apple MacBook Air M1 अमेजन पर 35% छूट पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप को 92,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब यह 34,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 59,990 रुपये का अमेजन पर मिल रहा है।

MacBook Air M1 पर शानदार डिस्काउंट

खरीदार ईएमआई ऑप्शन के साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 3,500 रुपये की छूट पा सकते हैं। अगर आप बिना EMI के क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप को खरीदते हैं तो आपको यह 58,490 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ ही अगर आप आपके पास कोई लैपटॉप जिसको एक्सचेंज कर आप नया लेना चाहते हैं तो आपको 11,200 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में ₹7250 गिर गई 50MP सेल्फी कैमरा वाले Moto Edge 50 Pro की कीमत

Apple MacBook Air M1 में मिलेंगे ये खास फीचर्स

मैकबुक एयर एम1 एक बार में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। ये लैपटॉप Apple M1 चिपसेट और 8-कोर CPU के साथ आता है जिससे लैपटॉप की स्पीड 3.5 गुना बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त, यह 8GB रैम के साथ आता है और इसमें 13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले है। इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट्स दिए गए हैं, जो चार्जिंग, डिस्प्लेपोर्ट और डेटा ट्रांसफर को सपोर्ट करते हैं। इस लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos के लिए सपोर्ट के साथ हैं। MacBook Air M1 में 720 p FaceTime HD कैमरा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth का ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:इस फेस्टिवल सेल में ₹8999 में खरीदें 26 हजार वाला Smart TV, देखें टॉप-5 डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें