6500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, 3 स्पीकर के साथ आया Vivo का नया मिड-रेंज फोन, कीमत ₹16000 से शुरू
Vivo Y300 Launched: वीवो ने अपनी किफायती 'Y' सीरीज के तहत अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें 3डी पैनोरमिक ऑडियो भी है। Vivo Y300 फोन की खासियत इसमें मिलने वाले 6500mAh की बैटरी है और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग है।
Vivo Y300 Launched: वीवो ने अपनी मिड-रेंज में 'Y' सीरीज के तहत अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Vivo Y300 नाम दिया है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। बताते हैं कि वीवो चीन से पहले इसे भारत में पेश कर चुकी है। Vivo Y300 फोन में 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है और यह डायमंड शील्ड ग्लास के साथ आता है। इसमें 3डी पैनोरमिक ऑडियो भी है। Vivo Y300 फोन की खासियत इसमें मिलने वाले 6500mAh की बैटरी है और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग है। चलिए डिटेल में आपको बताते हैं Vivo Y300 की कीमत और फीचर्स के बारे में:
Vivo Y300 की कीमत
- वीवो Y300 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 16,290 रुपये) है।
- वीवो Y300 के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,620 रुपये) है।
- वीवो Y300 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 20,950 रुपये) है।
- वीवो Y300 12GB +512GB वैरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,285 रुपये) है। फोन चीन में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y300 के फीचर्स
वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.77-इंच 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और डायमंड शील्ड ग्लास है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर है। फोन का मुख्य आकर्षण 4.5W की अधिकतम शक्ति वाला तीन-स्पीकर मैट्रिक्स है जो 600% अधिक तेज़ है। इसमें 3डी पैनोरमिक ऑडियो भी है।
Vivo Y300 में 50MP का रियर कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन ग्रीन पाइन, स्नो व्हाइट और स्टार डायमंड ब्लैक रंगों में आता है। फोन में 6500mAh की बैटरी है और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग है। फोन में धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग और SGS फाइव-स्टार ड्रॉप और फॉल सर्टिफिकेशन है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।