Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo Y300 5G Sleek Design AI Aura Light phone Goes On Sale Stunning 50MP Portrait 32MP selfie Camera rs 2000 discount

सिर्फ ₹19,999 में खरीदें 32MP सेल्फी कैमरा, Aura Light फोन, पहली सेल में मिल रही तगड़ी छूट

Vivo Y300 5G First Sale: Vivo का यह मिड रेंज फोन आज से भारत में सेल के उपलब्ध हो गया है। Vivo Y300 5G में स्नैपड्रैगन चिप, OLED डिस्प्ले, डुअल-कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी, वॉटर रेजिस्टेंस और हाई-रिज़ॉल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा है। डिटेल में जानिए ऑफर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

Vivo Y300 5G First Sale: पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ वीवो का मिड-बजट फोन Vivo Y300 5G आज से भारत में सेल के उपलब्ध हो गया है। Vivo Y300 5G की खासियत इसमें मिलने वाली Aura Light है जो लो-लाइट में यूजर्स को अच्छी फोटो क्लिक करने का मौका देगा। यह पहला फोन जिसमें वीवो ने यह फीचर दिया है। Vivo Y300 5G में स्नैपड्रैगन चिप, OLED डिस्प्ले, डुअल-कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी, वॉटर रेजिस्टेंस और हाई-रिज़ॉल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा है। आइए आपको बताते हैं Vivo Y300 5G की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।

Vivo Y300 5G के सेल ऑफर्स

वीवो Y300 5G के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। सेल ऑफर्स की बात करें तो वीवो Y300 5G को HDFC, SBI और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके साथ फोन को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। बैंक डिस्काउंट के बाद आप फोन को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल vivo.com, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो चुकी हैं। फोन फैंटम पर्पल, एमराल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:आ गया Realme का 'बॉस' फोन, पावरफुल प्रोसेसर, 5800mAh बैटरी वाला वाटरप्रूफ फोन

Vivo Y300 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Vivo Y300 5G फोन 6.67″ FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल HD+ E4 AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC प्रोसेसर है। वीवो के इस फोन में टोटल 16GB की रैम मिलेगी जिसमें 8GB रैम हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है।

Vivo Y300 5G फोन के रियर पैनल पर 2MP के पोर्ट्रेट कैमरे के साथ 50MP Sony IMX882 मुख्य कैमरा है। इसके साथ ही फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन का रियर कैमरा पोर्ट्रेट, नाइट,स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो, डुअल व्यू, सुपरमून फीचर्स के साथ आता है। वहीं फ्रंट कैमरा फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, लाइव फोटो, डुअल व्यू के साथ आता है।

फोन को आप गिले हाथ से चला सकेंगे क्योंकि फोन को धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग मिली हुई है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन एंड्रायड 14 Funtouch OS 14 के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

ये भी पढ़ें:₹6499 में खरीदें 6GB रैम, 13MP कैमरा, 3 साल लैग फ्री रहने वाला फोन, पहली सेल आज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें