आ गया Realme का 'बॉस' फोन, पावरफुल प्रोसेसर, 5800mAh बैटरी वाला वाटरप्रूफ फोन, अंडर-वाटर क्लिक होगी फोटो
Realme GT 7 Pro Launched in India: रियलमी ने भारत में अपना फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया है। फोन में अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड सहित 5800mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
Realme GT 7 Pro Launched in India: रियलमी ने आखिरकार भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन है। इस फोन में अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड सहित 5800mAh की बैटरी दी गई है। Realme GT 7 Pro का मुकाबला ओप्पो फाइंड X8 प्रो और आगामी iQOO 13 से होगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं Realme GT 7 Pro फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में:
Realme GT 7 Pro की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स
Realme GT 7 Pro को भारत में दो वैरिएंट में पेश किया गया है। बेस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं 16GB+512GB वर्जन का प्राइस 62,999 रुपये रखा गया है। Realme GT 7 Pro की पहली सेल 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल के दौरान स्मार्टफोन को Amazon और Realme की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Realme GT 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 7 Pro का वजन 222.8 ग्राम है और इसमें ग्लास बैक और एल्यूमीनियम फ्रेम हैं। इसमें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग है। फोन क्वाड-कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आता है। यह दो कलर वेरिएंट में आता है: मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे।
Realme GT 7 Pro में सामने की तरफ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है। यह एक 10-बिट पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट है। Realme GT 7 Pro में 6500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस का दावा किया गया है।
पावरफुल परफॉरमेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है जो बेहतर सीपीयू, जीपीयू और एआई परफॉरमेंस का वादा करता है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर Realme GT 7 Pro Realme UI 6.0 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है।
Realme GT 7 Pro में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल चौड़ा मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है। इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।