Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़TECNO POP 9 first sale buy 13MP camera 6GB RAM 3 years lag free phone at just 6499 rupees

₹6499 में खरीदें 6GB रैम, 13MP कैमरा, 3 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस फोन, पहली सेल शुरू

TECNO POP 9 First Sale: टेक्नो का यह फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। POP 9 फोन में फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। डिवाइस अमेजन पर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on
₹6499 में खरीदें 6GB रैम, 13MP कैमरा, 3 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस फोन, पहली सेल शुरू

TECNO POP 9 First Sale: TECNO ने हाल ही में अपने बजट फोन POP 9 को लॉन्च किया है। आज यह फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा बजट फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह फोन बेस्ट ऑप्शन है। TECNO POP 9 ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। POP 9 फोन में कई खास फीचर्स मौजूद हैं फोन में फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 5000mAh की बैटरी है।

TECNO POP 9 की कीमत और फर्स्ट सेल ऑफर्स

टेक्नो पॉप 9 को पिछले हफ्ते 6,699 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन फर्स्ट सेल में मिलने वाले बैंक डिस्काउंट के बाद इस फोन को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक डिस्काउंट लगभग सभी कार्ड्स पर उपलब्ध है। यह Glittery White, Lime Green और Startrail Black कलर ऑप्शन में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाले फोन पर गजब की छूट, ₹11999 में खरीदने का मौका

TECNO POP 9 बजट फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

टेक्नो पॉप 9 में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 1612 x 720 पिक्सल रेजलूशन के साथ आता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली हुई है जिसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। स्मार्टफोन Android 14 Go पर आधारित HiOS पर काम करता है।

फोन में मल्टी टास्किंग को सपोर्ट के लिए MediaTek Helio G50 प्रोसेसर, 6GB रैम है। 3GB रैम हार्डवेयर + 3GB वर्चुअल रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे स्टोरेज कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।

ये भी पढ़ें:₹8999 में खरीदें कलर बदलने वाला 8GB रैम, 50MP AI कैमरा फोन, अमेजन पर लगी सेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें