लग्जरी डिजाइन और 50MP सेल्फी पोट्रेट कैमरा वाले Vivo V40e की पहली सेल, खास ऑफर्स
वीवो के नए V-सीरीज स्मार्टफोन Vivo V40e को कम कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को 2 अक्टूबर को होने वाली पहली सेल में मिलेगा। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रैंड Vivo ने बीते दिनों अपना लग्जरी डिजाइन और पावरफुल पोट्रेट कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo V40e लॉन्च किया था और अब इसकी सेल शुरू होने जा रही है। प्लेटफॉर्म ने घोषणा की है कि Vivo V40e को 2 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा और इसपर कई खास ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है। V-सीरीज के इस डिवाइस में स्लिम फॉर्म-फैक्टर के बावजूद 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है। नए डिवाइस में बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
नए वीवो डिवाइस को कंपनी के ई-स्टोर के अलावा सभी पार्टनर रीटेल स्टोर्स पर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। Vivo V40e को दो कलर ऑप्शंस- रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन में लॉन्च किया गया है। पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये और दूसरे 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है। आइए बताते हैं कि नए डिवाइस पर कौन-कौन से ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।
इन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं Vivo V40e
ऑनलाइन ऑफर्स की बात करें तो Vivo V40e खरीदते वक्त SBI और HDFC बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प दिया जा रहा है। वहीं, ऑफलाइन मार्केट में भी 10 प्रतिशत तक कैशबैक या फिर V-अपग्रेड पर 10 प्रतिशत अपग्रेड बोनस मिलेगा।
बंडल ऑफर के तहत ऑफलाइन मार्केट में ग्राहकों को Vivo TWS 3e इयरबड्स 1,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस पर 10 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के दी जाएगी।
दमदार हैं Vivo V40e के स्पेसिफिकेशंस
वीवो स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद खास और प्रीमियम लगता है क्योंकि इसमें 6.77 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की मोटाई केवल 0.74mm है और इसमें इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP OIS मेन कैमरा Sony IMX882 सेंसर के साथ दिया गया है और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 116 डिगी फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलता है। डिवाइस का कैमरा कई खास फीचर्स के साथ आता है।
Vivo V40e में 50MP आई-AF ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इस डिवाइस में डुअल स्टीरियो-स्पीकर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।