Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo T3 Pro 5G phone 5500mAh battery will launch on 27 august 50MP optical image stabilisation features

27 अगस्त को लॉन्च होगा 5500mAh की बैटरी, 50MP कैमरा, धूल-पानी में भी ख़राब नहीं होने वाला 5G फोन

Vivo T3 Pro 5G Launch Date Confirm: Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में T-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। यह फोन 27 अगस्त को भारत में दस्तक देगा, फोन के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 07:17 AM
share Share

Vivo T3 Pro 5G Launch Date Confirm: टेक कंपनी Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में T-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट कंफॉर्म की है। वीवो ने कन्फर्म कर दिया है कि Vivo T3 Pro 5G फोन 27 अगस्त को भारत में दस्तक देगा। स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में कंपनी आइ प्रोटेक्शन फीचर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Vivo T3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन (संभावित)

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T3 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर होने की संभावना है। हैंडसेट में 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी होगी। यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट के साथ आएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, वीवो टी3 प्रो 5जी में वेगन लेदर फिनिश होगी, जिसे कंपनी ने ऑरेंज कलर में टीज किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन को हाल ही में गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC, 8GB रैम और एड्रेनो 720 GPU के साथ देखा गया था। हैंडसेट के एंड्रॉयड 14-आधारित यूआई के साथ आने की उम्मीद है।

Vivo T3 Pro 5G के 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits के पीक ब्राइटनेस लेवल और आंखों की सुरक्षा के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस होने की पुष्टि की गई है। इसकी कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम बताई गई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें