Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Foldable smartphone with 32MP selfie camera on huge discount of 15000 rupees for a limited time on Amazon

बीच से मुड़ जाता है 32MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo फोन, पाएं ₹15 हजार की बड़ी छूट

मुड़ने वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बड़े डिस्काउंट का इंतजार था तो Vivo X Fold3 Pro 5G पर जबरदस्त डील मिल रही है। बैंक ऑफर के चलते इस फोन को 15 हजार रुपये की सीधी छूट पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 10:32 AM
share Share

टेक ब्रैंड Vivo की ओर से प्रीमियम बिल्ड और फीचर्स वाला दमदार फोल्डेबल फोन Vivo X Fold3 Pro 5G नाम से बीते दिनों पेश किया गया है और इसपर जबरदस्त छूट का फायदा मिल रहा है। इस डिवाइस में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है और अंदर बड़े मुड़ने वाले डिस्प्ले के अलावा बाहर कवर डिस्प्ले भी मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा भी दमदार है और फोन पर खास छूट का फायदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया गया है।

बीते कुछ वक्त में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज बढ़ा है और यूजर्स इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। प्रीमियम सेगमेंट में नया डिवाइस तलाश रहे हों तो आपको भी Vivo X Fold3 Pro 5G पर मिल रही डील के बारे में सोचना चाहिए। इस डिवाइस पर बैंक ऑफर का फायदा मिलने के चलते बड़ा डिस्काउंट दिया गया है और यह एक लिमिटेड टाइम डील है। आप डील एक्सपायर होने से पहले इसे क्लेम करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:DSLR को टाटा-बाय, Vivo का सबसे धांसू कैमरा फोन लॉन्च को तैयार; सामने आई कीमत

इन ऑफर्स के चलते Amazon पर मिलेगी छूट

वीवो के प्रीमियम फोल्डेबल फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 159,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक यह फोन खरीदने के लिए ICICI Bank Credit Cards या फिर Amazon Pay ICICI Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो 15,000 रुपये तक की सीधी छूट मिल सकती है। इस लिमिटेड टाइम ऑफर के चलते फोन की कीमत 144,999 रुपये हो जाएगी।

वहीं अगर आपको पुराना फोन एक्सचेंज करना हो तो 53,200 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। आप बैंक या एक्सचेंज डिस्काउंट में से किसी एक का फायदा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब Realme की बारी! सस्ते में फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च करेगी कंपनी

ऐसे हैं Vivo X Fold3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

फोन 8.03 इंच के फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और बाहर 6.53 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों को ही HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन इस फोन का हिस्सा बनी है। साथ ही इसमें IPX5 रेटिंग मिलती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP मेन, 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाले ट्रिपल कैमरा के अलावा सामने 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 5700mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें