अब Realme की बारी! सस्ते में फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च करेगी कंपनी
रियलमी की ओर से बीते दिनों एक नया पेटेंट लिया गया है, जिससे पता चला है कि कंपनी फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रही है। देखना होगा कि कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन कैसे हार्डवेयर और फीचर्स के साथ आता है।
कई स्मार्टफोन मेकर्स की ओर से मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जिनके डिस्प्ले को मोड़ा जा सकता है लेकिन Realme ने अब तक इस सेगमेंट में कदम नहीं रखा है। कंपनी चीफ माधव सेठ ने पिछले साल फोल्डेबल डिवाइसेज से जुड़े संकेत दिए थे लेकिन बाद में इनका लॉन्च टाल दिया गया था। अब एक बार फिर संकेत मिले हैं कि कंपनी Realme Flip और Realme Fold पर दोबारा काम शुरू कर रही है।
बीते दिनों रियलमी ने मुड़ने वाले फोन का पेटेंट लिया है और चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट पर इसकी जानकारी सामने आई है। इससे पहले पेटेंट में दिखे नैरो डिजाइन के अलावा सिस्टमेटिक ने बुक स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन दिखाया है। नए डिजाइन में बेहतरीन फोल्डिंग के लिए मैग्नेटिक हिंज मैकेजिन्म मिल सकता है। बाकी कंपनियों के मुकाबले रियलमी के डिवाइसेज सस्ते हो सकते हैं और अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर आ सकते हैं।
फिलहाल लिया गया खास तरह का पेटेंट
फोल्डेबल डिवाइस के खास पेटेंट से पता चला है कि खास फोल्डिंग मैकेनिज्म के अलावा नए डिवाइस के दोनों हिस्सों के बीच हीट ट्रांसफर के लिए खास डिसिपेशन मैकेनिज्म मिलेगा। इस तरह लंबे वक्त तक इस्तेमाल के बावजूद डिवाइस गर्म नहीं होगा और इसकी परफॉर्मेंस प्रभावित नहीं होगी। फिलहाल केवल यह पेटेंट लिया गया है लेकिन कोई लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है।
रियलमी ने अपने फोल्डेबल डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस या हार्डवेयर से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि नए डिवाइसेज को कैसे डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और मौजूदा विकल्पों से वे कैसे बेहतर होंगे। कंपनी हमेशा से ही कीमत को लेकर कॉम्पिटीटिव रही है और अफॉर्डेबल प्राइस के चलते इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है। ऐसे में संभव है कि नए डिवाइसेज को अफॉर्डेबल कीमत पर पेश किया जा सकता है।
संभव है कि फोल्डेबल रियलमी स्मार्टफोन्स को अगले साल की पहली छमाही के आखिर या फिर दूसरी छमाही की शुरुआत में मार्केट का हिस्सा बनाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।