Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo X200 Series may beat DSLR camera with new sensors price and design leaked

DSLR को टाटा-बाय, Vivo का सबसे धांसू कैमरा फोन लॉन्च को तैयार; सामने आई कीमत

वीवो की ओर से जल्द ही X200 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे और इनकी कीमत लीक हुई है। नए डिवाइसेज कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में DSLR को टक्कर दे सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 07:00 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo कैमरा इनोवेशंस के मामले में आगे है और इसके डिवाइसेज में बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है। Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोन्स ने कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में सबको हैरान कर दिया था और उनके DSLR जैसी फोटोज क्लिक की जा सकती थीं। अब कंपनी उनके सक्सेसर के तौर पर Vivo X200 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कीमत और कैमरा फीचर्स लीक हो गए हैं। चीन में लॉन्च के बाद इन डिवाइसेज को बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जाएगा।

नए Vivo X200 लाइनअप के स्मार्टफोन्स DSLR की छुट्टी कर सकते हैं क्योंकि इनमें 200MP पेरीस्कोप कैमरा सेंसर मिलने वाला है। यानी जूम क्षमता के मामले में तो क्या ही कहने। नई स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल्स- Vivo X200, Vivo X200 Pro Mini और Vivo X200 Pro शामिल हैं। सामने आया है कि ये MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। कंपनी VP जिंगडॉन्ग ने Weibo पर नए फोन्स के पोस्टर और कैमरा सैंपल्स शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें:₹14 हजार सस्ते में स्टूडियो पोट्रेट कैमरा फोन, 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम

कई AI फीचर्स भी ऑफर करेंगे डिवाइसेज

Vivo X200 सीरीज में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित कई फीचर्स मिलने वाले हैं और सभी मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिल सकता है। इस चिपसेट के जरिए 3 अरब ऑपरेशंस कर सकने वाले लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सपोर्ट और रोजमर्रा के AI टास्क आसानी से किए जा सकेंगे। इसके अलावा नए डिवाइसेज की बैटरी टेक्नोलॉजी में भी इनोवेशन किया गया है और दावा है कि इनमें इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी दी गई है।

कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में कमाल होंगे फोन

सामने आया है कि X200 Pro और X200 Pro mini में 1/1.28" LYT-818 सेंसर मिलेगा, जिसे ब्रैंड ने Sony के साथ मिलकर डिवेलप किया है। इसके अलावा X200 Pro में 200MP 85mm f/2.67 पेरीस्कोप जूम का सपोर्ट मिलेगा और X200 Pro Mini में 70mm f/2.57 पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है। नए डिवाइसेज से 4K 120fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। इसके अलावा खास 4K बैकलिट मूवी पोट्रेट वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर ₹5200 की छूट, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील

इतनी हो सकती है X200 लाइनअप की कीमत

14 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहे डिवाइसेज की कीमत 3,999 युआन (करीब 47,585 रुपये) से X200 के लिए शुरू हो सकती है। इसके अलावा X200 Pro Mini और X200 Pro की शुरुआती कीमत क्रम से 4,599 युआन (करीब 55,038 रुपये) और 5,199 युआन (करीब 62,219 रुपये) पता चली है। इतना साफ है कि सभी नए डिवाइसेज को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें