Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vijay sales offers big discount on redmi oneplus and iphone models check five best deals

सेल शुरू: ₹7999 में 5G Redmi फोन, ₹10,499 में वनप्लस और iPhone पर ₹16,410 की छूट

विजय सेल्स इस समय स्मार्टफोन iPhone, OnePlus, Redmi, Vivo समेत लगभग सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर बंपर छूट दे रहा है। आज हम यह विजय सेल्स पर मिल रही पांच बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। विजय सेल्स इस समय स्मार्टफोन iPhone, OnePlus, Redmi, Vivo समेत लगभग सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर बंपर छूट दे रहा है। आज हम यह विजय सेल्स पर मिल रही पांच बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में हमने रेडमी, वनप्लस और पॉपुलर आईफोन मॉडल को शामिल किया है।

Redmi 13C 5G

vijay sales smartphone deals

कम बजट में 5G फोन खरीदना हो तो रेडमी 13C 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो चुका है। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। विजय सेल्स में भी फोन इसी कीमत में मिल रहा है लेकिन YES Bank Credit Card EMI ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 2,500 रुपये की छूट मिल रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये रह जाएगी। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी है।

iPhone 15

vijay sales smartphone deals

79,900 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 15 128GB मॉडल प्लेटफॉर्म पर 70,990 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 8,910 रुपये की छूट के साथ। ICICI और SBI बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 6,000 रुपये की छूट मिल रही है लेकिन One Card Credit Card EMI ट्रांजैक्शन पर 7,500 रुपये की छूट मिल रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 63,490 रुपये रह जाएगी यानी आप इसे लॉन्च प्राइस से 16,410 रुपये कम में अपना बना सकते हैं।

iPhone 14

69,900 रुपये का iPhone 14 128GB मॉडल विजय सेल्स पर 60,990 रुपये में मिल रहा है यानी फ्लैट 8,910 रुपये की छूट के साथ। इस मॉडल पर ICICI और SBI बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी लेकिन American Express Card EMI और One Card Credit Card EMI ट्रांजैक्शन पर 7,500 रुपये की छूट मिल रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 53,490 रुपये रह जाएगी यानी आप इसे लॉन्च प्राइस से 16,410 रुपये कम में अपना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों को झटका, Apple ने बदली स्टैंडर्ड वारंटी, अब इस काम के भी लगेंगे पैसे

OnePlus Nord CE4 5G

vijay sales smartphone deals

यह वनप्लस की नॉर्ड सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। फोन के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है लेकिन One Card Credit Card EMI ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर इस फोन पर भी 7,500 रुपये की छूट मिल रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 19,499 रुपये रह जाएगी। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:लो आ गया Free Netflix वाला सबसे सस्ता प्लान, 70 दिन वैलिडिटी और 105GB डेटा भी

OnePlus Nord CE 3 Lite

vijay sales smartphone deals

फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट विजय सेल्स पर 17,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर भी One Card Credit Card EMI ट्रांजैक्शन से 7,500 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,499 रुपये रह जाएगी। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें