लो आ गया Free Netflix वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, 70 दिन वैलिडिटी और 105GB डेटा भी
FREE Netflix वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vodafone Idea अपने ग्राहकों को देश में सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स बंडल प्रीपेड प्लान दे रहा है। वीआई के इस प्लान में Airtel और Jio को भी पीछे छोड़ दिया है।
FREE Netflix वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vodafone Idea अपने ग्राहकों को देश में सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स बंडल प्रीपेड प्लान दे रहा है। वीआई के इस प्लान में Airtel और Jio को भी पीछे छोड़ दिया है। Vi के साथ आप सिर्फ 998 रुपये में नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान पा सकते हैं। जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के साथ आपको कम से कम 1099 रुपये खर्च करने होंगे। नेटफ्लिक्स वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े ओटीटी (ओवर-द-टॉप) एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक है। वीआई के इस पैसे वसूल प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
Vi लाया देश का सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स बंडल प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते नेटफ्लिक्स बंडल प्रीपेड प्लान की कीमत 998 रुपये है। प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा (यानी कुल 105GB डेटा) मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस भी शामिल हैं।
इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें 70 दिनों के लिए Netflix Basic (TV + Mobile) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है वर्तमान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान है। (नोट- यह प्लान गुजरात और मुंबई को छोड़कर सभी सर्किल में उपलब्ध है। इन दो शहरों के ग्राहकों को ग्राहकों को 998 रुपये के प्लान के समान लाभ पाने के लिए 1099 रुपये खर्च करने होंगे।)
वीआई के पास 1399 रुपये का प्लान भी
अगर आप ज्यादा डेटा और ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं, तो वीआई के 1399 रुपये के प्रीपेड प्लान पर जा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 84 दिनों के लिए Netflix Basic सब्सक्रिप्शन (TV + Mobile) मिलता है। प्लान के अन्य बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर भी शामिल है।
Jio के नेटफ्लिक्स बंडल प्रीपेड प्लान
जियो के पास दो प्रीपेड प्लान है, जिसमें Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता है:
पहला: 1099 रुपये का प्लान है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2GB डेटा (कुल 168GB), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस शामिल हैं। प्लान में Netflix (Mobile) सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data ऑफर के लिए भी एलिजिबल हैं।
दूसरा: 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान है। यह प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 3GB डेटा (कुल 252GB), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस शामिल हैं। प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data ऑफर के लिए भी एलिजिबल हैं।
Airtel का नेटफ्लिक्स बंडल प्रीपेड प्लान
एयरटेल के पास केवल एक प्लान है, जो Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसकी कीमत 1499 रुपये है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 3GB डेटा (कुल 252GB), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस शामिल हैं। प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data ऑफर के लिए भी एलिजिबल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।