Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vietnamese Hackers are targeting Indian whatsApp users with new malware stay alert

WhatsApp यूजर्स सावधान! वियतनाम के हैकर्स लगा रहे हैं चूना, अगला शिकार आप तो नहीं?

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल इन दिनों भारतीय यूजर्स को चूना लगाने और नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। सामने आया है कि वियतनाम के हैकर्स भारतीय यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 17 July 2024 09:17 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का सबसे बड़ा यूजरबेस भारत में है और यही वजह है कि हैकर्स इसकी मदद से ढेरों भारतीयों को स्कैम का शिकार बना रहे हैं। एक नई तरह का स्कैम सामने आया है और अब Maorrisbot नाम के टेक्निकल मालवेयर की मदद से वियतनाम के हैकर्स ढेरों वॉट्सऐप यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। एक साइबरसुरक्षा कंपनी ने चेतावनी दी है कि हैकर्स ई-चालान स्कैम्स कर रहे हैं।

CloudSEK की रिपोर्ट में बताया गया है कि नए मालवेयर का नाम Maorrisbot सामने आया है और इसका इस्तेमाल वियतनाम में रहने वाले हैकर्स कर रहे हैं। फर्म ने बताया है कि यह एक खास तरह का टेक्निकल एंड्रॉयड मालवेयर है, जिसके जरिए भारतीय नागरिकों को फेक ट्रैफिक ई-चालान के नाम पर फंसाया जा रहा है। ये चालान यूजर्स को मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, कमाल करने जा रहा है Meta AI फीचर

लोगों को फर्जी चालान भेज रहे हैं हैकर्स

स्कैमर्स लोगों को मेसेज में फर्जी ई-चालान भेज रहे हैं और ये चालान भरने के लिए कह रहे हैं। इन मेसेजेस में फेक चालान नोटिस के अलावा एक URL या फिर APK फाइल भी अटैच की जाती है। स्कैमर्स की कोशिश होती है कि विक्टिम को इस लिंक पर टैप करने के लिए फंसा लिया जाए या फिर वह APK फाइल डाउनलोड कर ले। इस तरह उन्हें फोन का ऐक्सेस मिल जाता है और वे कई तरह से विक्टिम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

साइबर सुरक्षा कंपनी ने पाया है कि स्कैमर्स प्रॉक्सी IP इस्तेमाल कर रहे हैं और लो-ट्रांजैक्शन प्रोफाइल इस्तेमाल करते हुए अपनी पहचान छुपाकर रखते हैं। दावा है कि इस मालवेयर के जरिए अब करीब करीब 4500 डिवाइसेज को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके अलावा हैकर्स ने अब तक विक्टिम्स से 16 लाख रुपये से ज्यादा चुराए हैं। सबसे ज्यादा गुजरात और कर्नाटक के वॉट्सऐप यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:एक WhatsApp में कई नंबरों से करें चैटिंग, इस आसान ट्रिक से हो जाएंगे मजे

आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान

रिसर्चर्स ने वॉट्सऐप यूजर्स को इस मालवेयर से बचकर रहने को कहा है और चेतावनी दी है। यूजर्स को एंटीवायरस और एंटीमालवेयर ऐप्स डाउनलोड करने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि वे किसी ऐप को परमिशंस देने से पहले सतर्क रहें। इसके अलावा किसी भी तरह का चालान वॉट्सऐप पर नहीं भेजा जाता, इसलिए ऐसे किसी मेसेज पर भरोसा ना करें। साथ ही किसी APF फाइल को डाउनलोड करना भी भारी पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें