एक WhatsApp में कई नंबरों से करें चैटिंग, इस आसान ट्रिक से हो जाएंगे आपके मजे
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को कई नंबरों से चैटिंग का आसान विकल्प मिल गया है। अब एक ही ऐप में यूजर्स दो अकाउंट बना सकते हैं या फिर मौजूदा अकाउंट लिंक कर सकते हैं।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में हाल ही में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से अब एक ही ऐप में कई नंबरों से चैटिंग की जा सकती है और यूजर्स जब चाहें एक से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकते हैं। इस फीचर का फायदा यह है कि आप पर्सनल या ऑफीशियल अकाउंट दोनों एक ही फोन में यूज कर सकते हैं और आप कोई मेसेज नहीं मिस करेंगे। आइए जानते हैं कि ये काम कैसे बनेगा।
वॉट्सऐप के 'लिंक अकाउंट' या 'ऐड अकाउंट' फीचर की मदद से एक ही ऐप में कई नंबरों से चैटिंग की जा सकती है। लिंक अकाउंट फीचर का इस्तेमाल iOS और Android दोनों ऐप्स में किया जा सकता है। आप चाहें तो अपने मौजूदा अकाउंट को लिंक कर सकते हैं या फिर नए नंबर से नया वॉट्सऐप अकाउंट उसी ऐप में बना सकते हैं। दो नंबरों से एक ही फोन में वॉट्सऐप पर चैटिंग करना अब आसान हो गया है।
एक फोन में कई नंबरों से ऐसे चलाएं WhatsApp
- सबसे पहले उस फोन में वॉट्सऐप ओपेन करें, जिसमें कई नंबरों से चैटिंग करना चाहते हैं।
- दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करते हुए Settings में जाएं।
- अपने नाम और मोबाइल नंबर के बगल दिख रहे ऐरो आइकन पर टैप करें और आपको Add Account का विकल्प मिल जाएगा।
- इसके अलावा आप चाहें तो Search आइकन पर टैप करते हुए भी Add Account विकल्प सर्च कर सकते हैं।
- यहां से आपको दूसरे नंबर से अकाउंट बनाने या फिर लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा।
अकाउंट लिंक करने के लिए मिलेंगे दो ऑप्शंस
- Add Account पर टैप करने के बाद आपको दो विकल्प- Register An Account और Link as companion device मिलने लगेंगे।
- अगर आुपको दूसरे नंबर से नया अकाउंट बनाना है तो पहले विकल्प पर टैप करें। वहीं, किसी और फोन में दूसरे नंबर से वॉट्सऐप चला रहे हैं और अकाउंट लिंक करना है तो दूसरे ऑप्शन पर टैप करें।
- पहले ऑप्शन पर टैप करने की स्थिति में आपको नया अकाउंट OTP के जरिए सेटअप करना होगा।
- दूसरा ऑप्शन एक QR कोड दिखाएगा, जिसे स्कैन करने के बाद दूसरा नंबर लिंक हो जाएगा।
एक बार ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद में आपको दोनों नंबरों से एक ही ऐप से चैटिंग का ऑप्शन मिलने लगेगा। साथ ही तीन डॉट्स पर टैप करने की स्थिति में आपको नया Switch Account ऑप्शन दिखने लगेगा, जिसके जरिए आप जब चाहें आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको किस नंबर से चैटिंग करनी है। ध्यान रहे, अगर आप 14 दिनों तक लिंक्ड अकाउंट इस्तेमाल नहीं करते हैं तो अपने आप अकाउंट अनलिंक हो जाएगा और प्रक्रिया दोहरानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।