Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Meta AI will edit your photos in seconds now Here is how the new feature will work

WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, कमाल करने जा रहा है Meta AI फीचर

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को हाल ही में Meta AI फीचर मिलना शुरू हो गया है और अब इसकी मदद से यूजर्स को फोटो एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा। AI की मदद से फटाफट फोटोज एडिट किए जा सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानMon, 8 July 2024 08:04 AM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित Meta AI फीचर मिलने लगा है। फिलहाल यह एक चैटबॉट की तरह काम करता है और इससे बातें करने के अलावा मेसेज के रिप्लाई लिखने या फिर उनकी समरी लिखवाने जैसे काम किए जा सकते हैं। अब संकेत मिले हैं कि अगले अपग्रेड्स के बाद Meta AI यूजर्स की फोटोज भी एडिट करेगा।

फोटोज क्लिक करने के बाद उन्हें किसी को भेजने से पहले एडिटिंग में ढेर सारा वक्त और मेहनत लगती है। कई यूजर्स के लिए फोटोज एडिट करना बहुत वक्त लेने वाला काम है और ढेर सारे फोटोज एक-एक करके एडिट करना आसान नहीं होता। ऐसे में Meta AI को मिलने वाला अपग्रेड किसी वरदान से कम नहीं होगा, और फटाफट फोटो एडिट हो जाएंगे।

ये भी पढ़े:अभी बना लो अपने बेस्ट फ्रेंड का शॉर्टकट, बिना WhatsApp खोले कर पाओगे चैटिंग

इन यूजर्स को पहले मिलेगा फीचर

वॉट्सऐप अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग पहले बीटा वर्जन में करता है और चुनिंदा यूजर्स को ही उनका ऐक्सेस दिया जाता है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.14.20 से इस बदलाव के संकेत मिले हैं। हालांकि, नया फीचर अगले कुछ अपग्रेड्स के बाद मिलना शुरू होगा। संभव है कि AI से किसी फोटो में दिख रहे सब्जेक्ट्स के बारे में भी पूछा जा सके।

ऐसे काम करेगा AI एडिटिंग फीचर

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप को मिलने वाले अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo की मानें तो जल्द यूजर्स को Reply and edit photos का डेडिकेटेड बटन दिया जाएगा। इसकी मदद से अपनी फोटो चैट में अपलोड करने के बाद फोटो के बारे में ना सिर्फ पूछा जा सकेगा, बल्कि उसे एडिट भी किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े:एक WhatsApp में कई नंबरों से करें चैटिंग, इस आसान ट्रिक से हो जाएंगे मजे

नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें टेक्स्ट बार में इमोजी के बगल में कैमरा आइकन दिख रहा है। इसपर टैप करके यूजर्स Meta AI को अपनी फोटोज भेज सकते हैं। फिलहाल डिवेलपमेंट स्टेज में होने के चलते नया फीचर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन जल्द ही इसे टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें