Vi ने यूजर्स की मौज कर दी, बिना डाउनलोड किए खेल पाएंगे हैवी-ग्राफिक्स वाले ढेरों गेम
वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से नई क्लाउड गेमिंग सेवा Cloud Play नाम से लॉन्च की गई है। इस सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा के साथ बिना डाउनलोड किए क्लाउड पर हैवी-ग्राफिक्स वाले गेम्स आसानी से खेले जा सकेंगे।
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से इसके सब्सक्राइबर्स को एक बड़ा अपडेट दिया गया है और कंपनी क्लाउड गेमिंग स्पेस में नई शुरुआत कर रही है। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने नई क्लाउड गेमिंग सेवा Cloud Play की शुरुआत की है, जो तेजी से बढ़ रहे गेमिंग मार्केट से जुड़ने में यूजर्स की मदद करेगी।
Vi ने नए क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म Cloud Play को यूरोप की गेमिंग कंपनी CareGame के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इसके जरिए एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से क्लाउड गेमिंग की जा सकेगी। यूजर्स को Cloud Play के साथ बिना डिवाइस पर रिसोर्स डाउनलोड किए हाई-एंड गेम्स खेलने का विकल्प मिलेगा।
ढेर सारे गेम्स का मिलेगा ऐक्सेस
Cloud Play में अलग-अलग कैटेगरीज जैसे- ऐक्शन, एडवेंचर, आर्केड, रेसिंग, स्पोर्ट्स और स्ट्रैटजी गेम्स वगैरह खेले जा सकेंगे और यूजर्स को प्रीमियम AAA गेम्स का ऐक्सेस मिल जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर अभी एस्फाल्ट 9 से लेकर मॉडर्न कॉम्बैट 5, स्टॉर्म ब्लेड्स, ग्रैविटी राइडर, बीच बगी रेसिंग और शैडो फाइट जैसे लोकप्रिय गेम्स लिस्ट किए गए हैं।
साथ ही कई क्लासिक गेम्स जैसे- कट द रोप, सबवे सर्फर और जेटपैक जॉयराइड को भी इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस प्लेटफॉर्म पर अगले कुछ सप्ताह में नए गेम्स भी शामिल किए जाएंगे और इनकी लिस्ट अपडेट होती रहेगी।
अलग से लेना होगा सब्सक्रिप्शन
Cloud Play एक सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा है और इसके लिए यूजर्स को अलग से भुगतान करना होगा। Vi पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को इसके लिए हर महीने 100 रुपये और प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को हर महीने 104 रुपये से भुगतान करना होगा। इस प्लेटफॉर्म को Vi वेबसाइट और Vi ऐप दोनों के जरिए मोबाइल डिवाइसेज और PC पर ऐक्सेस किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।