Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़gaming laptop maker asus launches flagship smartphone zenfone 11 ultra with amazing camera setup and features

सबसे पावरफुल 5G फोन लाई गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली कंपनी, गजब कैमरा और फीचर्स

ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने ग्लोबल मार्केट में अपना 2024 फ्लैगशिप फोन Asus Zenfone 11 Ultra लॉन्च कर दिया गया है। इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर के अलावा 50MP मेन, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

ताइवान की टेक कंपनी Asus गेमिंग लैपटॉप के अलावा पावरफुल स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करती है और अब इसका साल 2024 फ्लैगशिप फोन Zenfone 11 Ultra नाम से लॉन्च हुआ है। Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर के अलावा इस डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले और प्रीमियम ग्रेड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डेडिकेटेड टेलीफोटो लेंस भी ऑफर किया गया है।

Asus Zenfone 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

पिछले Zenfone 10 के मुकाबले इसके डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं और पिछले मॉडल के 5.92 इंच डिस्प्ले की जगह नए सक्सेसर में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 2500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 64MP कैमरा वाला 5G फोन, 12GB रैम मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर OIS के साथ, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। 32MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में मिलने वाली 5,500mAh बैटरी को 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Asus Zenfone 11 Ultra की कीमत

आसुस के नए स्मार्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 999 यूरो (करीब 90,100 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट 1,100 यूरो (करीब 99,200 रुपये) में लॉन्च हुआ है। यह फोन चार कलर ऑप्शंस- इटर्नल ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, मिस्टी ग्रे और डिजर्ट सैंड में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 108MP कैमरा वाले बेस्ट फोन, वनप्लस और शाओमी भी लिस्ट में

फिलहाल Asus Zenfone 11 Ultra केवल यूरोप में खरीदा जा सकता है और भारत में उपलब्ध नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में इसे अन्य मार्केट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें