झटका! घट गई 500 रुपये से सस्ते रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी, लेकिन मिलेगा ज्यादा डाटा
टेलिकॉम ऑपरेटर भारतीय संचार निगम लिमिटेड की ओर से एक प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में बदलाव किया जा रहा है और वैलिडिटी घटा दी गई है। यह प्लान अब ज्यादा डेली डाटा जरूर ऑफर कर रहा है।
सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से कई प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं और कई प्लान अफॉर्डेबल कीमत पर लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। हालांकि, अब कंपनी ने अपने एक मौजूदा प्लान में बदलाव किया है और इसकी वैलिडिटी घटा दी है। अच्छी बात यह है कि इस प्लान में मिलने वाला डाटा बढ़ा दिया गया है। आइए आपको 500 रुपये से सस्ते इस प्लान के बारे में बताते हैं।
BSNL ने जिस प्लान में बदलाव किया है, उसकी कीमत 485 रुपये है। यह प्लान अब 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले इसी कीमत पर 82 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। यानी कि अब इस प्लान की वैलिडिटी दो दिन घटा दी गई है। इस प्लान के साथ मिलने वाले डेली डाटा को पहले से बढ़ा दिया गया है और 500MB एक्सट्रा डाटा इस प्लान के साथ मिलने लगा है। पहले यह प्लान 1.5GB डेली डाटा ऑफर करता था लेकिन अब इसके साथ 2GB डेली डाटा मिल रहा है।
मिलने लगा पहले से इतना ज्यादा डाटा
भले ही प्लान की वैलिडिटी दो दिन कम हो गई हो लेकिन फिर भी इसमें पहले से ज्यादा डाटा मिलने लगा है। पहले 1.5GB डेली डाटा 82 दिनों के लिए मिलता था, इस हिसाब से कुल 123GB डाटा मिल रहा था। वहीं, अब 80 दिनों के लिए 2GB डेली डाटा दिया जा रहा है और कुल 160GB डाटा का फायदा सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। ऐसे में इस प्लान के साथ एवरेज डाटा की कीमत कम हुई है और डेली यूजेस कॉस्ट बढ़ी है।
प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। उन्हें रोज 100 SMS भेजने का विकल्प दिया जा रहा है और फ्री कॉलर ट्यून्स भी मिल जाती हैं। हालांकि, इस प्लान से रीचार्ज करना उन यूजर्स के लिए बेहतर होगा जिनके क्षेत्र में कंपनी की 4G सेवाएं मिलने लगी हैं और जो इस डाटा का अच्छी स्पीड के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें, पहले यही प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता था जिसे बाद में घटाकर 82 दिन कर दिया गया था। जुलाई में बाकी कंपनियों के प्रीपेड प्लान महंगे होने के बाद कई यूजर्स BSNL का चुनाव कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।