Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL is testing its new Live TV App with users in Madhya Pradesh

वाह! अब BSNL यूजर्स Free में देख पाएंगे Live TV, शुरू हो गई नए ऐप की टेस्टिंग

BSNL की ओर से यूजर्स को जल्द लाइव टीवी चैनल्स फ्री में देखने का मौका मिलेगा। टेलिकॉम कंपनी एक नया BSNL Live TV ऐप मध्य प्रदेश में टेस्ट कर रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 05:17 PM
share Share

भारत सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगलम लिमिटेड (BSNL) के पास भले ही कम यूजर्स हों लेकिन इसकी सेवाओं में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। अब BSNL ने अपनी Live TV सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नए लाइव टीवी ऐप को मध्य प्रदेश में टेस्ट किया जा रहा है, जहां कंपनी का FTTH (फाइबर-टू-द-होम) कनेक्शन लेने वाले सब्सक्राइबर्स को लाइव टीवी चैनल्स देखने का मौका मिलेगा।

BSNL ने बताया है कि नए BSNL Live TV का फायदा अलग से दिया जाएगा और इसके लिए FTTH प्लान में से कोई फीस नहीं ली जाएगी और यह अनलिमिटेड सेवा बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के ऑफर की जाएगी। इस शुरुआत के साथ BSNL की कोशिश Airtel और Jio को एंटरटेनमेंट सेगमेंट में टक्कर देने की होगी। दोनों ही कंपनियों के फाइबर कनेक्शन लेने पर यूजर्स को एंटरटेनमेंट बंडल्स का फायदा दिया जा रहा है।

 

केवल मध्य प्रदेश के यूजर्स को मिला ऐक्सेस

लाइव टीवी चैनल्स दिखाने के लिए BSNL की ओर से नया ऐप मध्य प्रदेश में ऑफर किया जा रहा है। इस ऐप का नाम BSNL Live TV रखा गया है और इसे WeConnect की ओर से पब्लिश किया गया है। इस ऐप को हजारों बार डाउनलोड किया गया है और यूजर्स ने इसका इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है। यूजर्स यह ऐप Android TVs पर डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:महंगे रीचार्ज से परेशान, BSNL में कर सकते हैं पोर्ट; चेक करें नेटवर्क की स्थिति

ऐप के बारे में ऐसे मिलेगी ज्यादा जानकारी

ऐप का सपोर्ट Android TV 10 और इसके बाद वाले वर्जन्स को दिया गया है। हालांकि, देखना होगा कि यह ऐप Amazon Fire TV Stick और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाता है या नहीं। अगर नए ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो यूजर्स 9424700333 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। संभव है कि मध्य प्रदेश में टेस्टिंग के बाद इसे बाकी सर्कल्स में भी सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें