Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़using room heater in closed room can be dangerous and deadly here is why

ठंड में जानलेवा साबित हो सकता है रूम हीटर का इस्तेमाल, आप इन खतरों से अनजान तो नहीं?

बंद कमरे में रूम हीटर इस्तेमाल करने के चलते मौत होने के कई मामले सामने आते हैं। क्या आप भी ठंड से बचने के लिए हीटर यूज करते हैं? ऐसा है तो सावधान रहना जरूरी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है और आए दिन इससे जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। इससे जुड़ी कई वजहें हैं। वैसे तो सर्दियों में ठंड से राहत पाने के लिए हीटर एक आसान तरीका है, लेकिन इसका लापरवाही से इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरे पैदा कर सकता है और कई बार जानलेवा भी साबित हुआ है। आइए विस्तार से जानते हैं कि बंद कमरे में हीटर यूज करना क्यों खतरनाक है। ये वजहें आप नीचे देख सकते हैं।

ऑक्सीजन की कमी

जब आप एक बंद कमरे में हीटर चलाते हैं, तो हीटर कमरे की ऑक्सीजन इस्तेमाल करता है। यह खासकर उन हीटर्स के लिए सच है जो ईंधन से जलते हैं, जैसे कि गैस हीटर या केरोसिन हीटर। जैसे-जैसे हीटर ऑक्सीजन यूज करता है, कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है। ऑक्सीजन की कमी से सिरदर्द, चक्कर आना, थकान और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। गंभीर मामलों में, ऑक्सीजन की कमी बेहोशी या मौत की वजह भी बन सकती है। यही वजह है कि हीटर चलाते वक्त कमरे में सही वेंटिलेशन होना जरूरी है। खिड़की को थोड़ा सा खोलकर रखें, जिससे ताजी हवा अंदर आ सके और कमरे में ऑक्सीजन का स्तर बना रहे।

ये भी पढ़ें:ठंड के मौसम में मिलेगी फटाफट गर्मी, ₹5000 से कम में छूट पर खरीदें ये टावर हीटर

कार्बन मोनोऑक्साइड का खतरा

कुछ तरह के हीटर, जैसे कि गैस हीटर और केरोसिन हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड नाम की एक जहरीली गैस निकालते हैं। जब आप एक बंद कमरे में हीटर चलाते हैं तो कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे में जमा हो सकती है। कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी, मितली और बेहोशी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। गंभीर मामलों में कार्बन मोनोऑक्साइड के चलते मौत हो सकती है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने हीटर को चेक करते रहें। अगर आप गैस हीटर यूज कर रहे हैं, तो तय करें कि कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर लगा हो।

हवा का सूखापन

हीटर कमरे की हवा को सुखा देते हैं। सूखी हवा से त्वचा में खुजली, नाक और गले में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर आपको अस्थमा या सांस से जुड़ी और कोई दिक्कत है तो सूखी हवा आपकी तबीयत और खराब कर सकती है। इस समस्या से बचने के लिए आप कमरे में एक ह्यूमिडिफायर भी यूज कर सकते हैं। ह्यूमिडिफायर हवा में नमी बढ़ाता है, जिससे सूखी हवा से होने वाली दिक्कतों को कम करने में मदद मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

आग लगने का खतरा

अगर हीटर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह आग लगने की वजह बन सकता है। हीटर को ज्वलनशील चीजों से दूर रखें, जैसे कि पर्दे, बिस्तर, और फर्नीचर। इसके अलावा हीटर को कभी भी बिना निगरानी के ना छोड़ें।

कुल मिलाकर बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। कमरे में सही वेंटिलेशन बनाए रखें, अपने हीटर की जांच भी करें और हीटर को ज्वलनशील चीजों से दूर रखें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें