ठंड के मौसम में मिलेगी फटाफट गर्मी, ₹5000 से कम में छूट पर खरीदें ये टावर हीटर
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को 5000 रुपये से कम कीमत में दमदार टावर हीटर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। हम बेस्ट हीटर्स की लिस्ट यहां एकसाथ लेकर आए हैं।
पूरी सर्दियां रजाई में बिताने से काम नहीं चलेगा और बाहर तो निकलना ही पड़ेगा, ऐसे में ठंड से राहत देने के लिए रूम हीटर बहुत काम आते हैं। अगर आप ठिठुरन से बचने के लिए रूम हीटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो टावर हीटर खास डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। ये हीटर दिखने में भी अच्छे लगते हैं और कम जगह घेरते हुए चंद मिनटों में कमरा गर्म कर सकते हैं। हम 5000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे टावर हीटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
GIMIX Room Heater 1500 Watts Oscillating Heat Pillar
पावरफुल 1500W पावर वाले इस टावर हीटर में 75W के दो हीटिंग रॉड्स दिए गए हैं। इसे Amazon पर करीब 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 3,990 रुपये रह गई है। साथ ही अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये तक एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Summercool Room Heater for Home
भरोसेमंद ब्रैंड Summercool के रूम हीटर को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले करीब आधी कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। यह हीटर केवल 2,025 रुपये में मिल रहा है। यह हीटर रस्ट-फ्री मेटल ग्रिल के साथ आता है और इसमें डुअल हीटिंग रॉड्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें हाई-वोल्टेड प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
Havells Walthero 1000 Watt Carbon Heater
डुअल हीट सेटिंग्स के साथ आने वाले इस हीटर तो आप Amazon से 33 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 100 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसपर भी बैंक ऑफर्स का फायदा दिया गया है और यह 1000W क्षमता के साथ बड़े एरिया को आसानी से गर्म कर सकता है। ब्रैंड की ओर से इसपर सालभर की वारंटी ऑफर की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।