WhatsApp पर परेशान कर रहे हैं किसी के मेसेज, बिना ब्लॉक किए ऐसे मिलेगी राहत
अगर कोई वॉट्सऐप पर मेसेजेस भेजकर परेशान कर रहा है लेकिन आप उसे ब्लॉक नहीं कर सकते तो कुछ तो करना पड़ेगा। हम आपके लिए मजेदार ट्रिक लेकर आए हैं, जो ऐसे हालात में आपको राहत दे सकती है और काम आसान कर सकती है।
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स रोज करते हैं और भारत में इसका सबसे बड़ा यूजरबेस है। जाहिर सी बात है, रोजाना करोड़ों मेसेजेस वॉट्सऐप पर भेजे जाते हैं और हर मेसेज काम का हो ऐसा जरूरी नहीं है। अगर आपको किसी ऐसे कॉन्टैक्ट के मेसेज इरीटेट या परेशान कर रहे हैं, जिसे ब्लॉक नहीं किया जा सकता तो एक खास फीचर आपके काम आ सकता है।
अगर किसी अनजान शख्स के मेसेज आपको परेशान करें तो उसे फौरन ब्लॉक किया जा सकता है। वहीं अगर कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कोई ऐसा बार-बार मेसेज भेजकर इरीटेट या परेशान कर रहा हो, जिसे ब्लॉक नहीं करना चाहते या नहीं किया जा सकता तो हालात मुश्किल हो जाते हैं। ऐसे हालात में Mute फीचर आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कि इसे कैसे यूज करना है।
परेशान करने वाले चैट्स से ऐसे पाएं राहत
किसी के मेसेज आपको तभी इरीरेट करते हैं, जब बार-बार उनके नोटिफिकेशंस आते हैं। Mute फीचर के साथ किसी भी चैट के नोटिफिकेशंस मिलना बंद हो जाते हैं। आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए चैट को म्यूट कर सकते हैं।
- सबसे पहले वॉट्सऐप अपडेट करें और ओपेन करें।
- उस चैट पर लॉन्ग टैप करें, जिसे म्यूट करना चाहते हैं।
- लॉन्ग टैप के बाद आपको आर्काइव बटन के साथ Mute का आइकन दिखेगा, इसपर टैप कर दें।
- आपसे पूछा जाएगा कि आप चैट कितने वक्त के लिए म्यूट करना चाहते हैं, आपको 8 hours, 1 week या Always ऑप्शन में से वह वक्त चुनना होगा, जितने वक्त के लिए नए मेसेजेस के नोटिफिकेशंस नहीं चाहिए।
- अब आपको सामने वाला कितने भी मेसेज भेजे, उसके नोटिफिकेशंस नहीं भेजे जाएंगे और आपको परेशानी नहीं होगी।
आप जब चाहें, चैट ओपेन कर मेसेज पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप चैट को कभी भी अनम्यूट कर सकते हैं और आपको दोबारा नोटिफिकेशंस मिलने लगेंगे। वहीं, अगर आप Privacy Settings में जाकर Read receipts को डिसेबल कर देंगे तो सामने वाले को मेसेज पर ब्लू टिक नहीं दिखेगा और पता ही नहीं चलेगा कि आपने मेसेज पढ़ लिए हैं या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।