Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़unlimited data in just 39 rupees this data only plan will definetly impress you

39 रुपये के रीचार्ज में अनलिमिटेड डाटा, इस छोटू प्लान को चुनने से मत चूक जाना

टेलिकॉम मार्केट में मौजूद ढेरों प्रीपेड प्लान्स में एक छोटा सा ऐसा प्लान भी है, जो केवल 39 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का फायदा दे रहा है। यह डाटा-ओनली वाउचर एयरटेल की ओर से ऑफर किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 7 June 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती रहती है और सभी ढेर सारे प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दे रहे हैं। जियो और एयरटेल तो एलिजिबल यूजर्स को 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक छोटू सा प्लान केवल 39 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का लुत्फ दे रहा है।

एयरटेल के डाटा प्लान्स में एक ऐसा डाटा-ओनली वाउचर शामिल है, जिसमें अनलिमिटेड डाटा मिलता है। यानी कि इस प्लान से रीचार्ज करो और जितना चाहे डाटा इस्तेमाल करो। हालांकि, यह प्लान केवल एक दिन के लिए वैलिड है। ऐसी स्थिति में यह बहुत काम का है जब सब्सक्राइबर्स को अचानक कभी ढेर सारे डाटा की जरूरत पड़ जाए।

ये भी पढ़ें:केवल 149 रुपये में 20 से ज्यादा OTT एकदम FREE, करोड़ों लोगों की हो गई चांदी

एयरटेल का 39 रुपये कीमत वाला प्लान

टेलिकॉम ऑपरेटर के लिए डाटा-ओनली वाउचर से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है और यह पूरे एक दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। ध्यान रहे कि यह वैलिडिटी एक दिन की है और 24 घंटे की नहीं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप जिस दिन रीचार्ज करें, उसे दिन डाटा इस्तेमाल करें।

जाहिर है कि प्लान कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता लेकिन इसे किसी ऐक्टिव प्लान के साथ अतिरिक्त डाटा के लिए चुना जा सकता है। इससे रीचार्ज करने पर 20GB की फेयर यूजेस पॉलिसी (FUP) लिमिट जरूर लागू होती है, जिसके बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

ये भी पढ़ें:अनलिमिटेड 5G डाटा पाने का सबसे सस्ता तरीका, क्या आपको पता है ये ट्रिक?

ये डाटा वाउचर्स चुनने का विकल्प भी

अगर आपको अनलिमिटेड डाटा एक दिन के लिए नहीं चाहिए और अपने मौजूदा प्लान में ही एक्सट्रा डाटा की जरूरत है तो 65 रुपये, 129 रुपये, 29 रुपये, 19 रुपये, 148 रुपये या फिर 301 रुपये के प्लान से रीचार्ज करवाना चाहिए। ये प्लान क्रम से 4GB, 12GB, 2GB, 1GB, 15GB और 50GB तक डाटा ऑफर करते हैं।

बता दें, 19 रुपये और 29 रुपये वाले प्लान्स में एक दिन की वैलिडिटी मिलती है और बाकी प्लान्स मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी तक डाटा का फायदा देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें