Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Over 20 OTT services completely free with this 149 rupees recharge plan check the details

केवल 148 रुपये में 20 से ज्यादा OTT एकदम FREE, करोड़ों लोगों की हो गई चांदी

अगर ढेर सारा OTT कंटेंट देखना चाहते हैं लेकिन अलग से OTT सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते तो अच्छा मौका Airtel सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है। 148 रुपये के डाटा ओनली प्लान में वे 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देख सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 6 June 2024 04:11 PM
share Share

फेवरेट वेब सीरीज देखनी हो या फिर कोई मूवी, अब OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरत बन चुका है। ढेर सारी अलग-अलग OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो इनके लिए बड़ी रकम का भुगतान करना पड़ता है। इस दिक्कत को समझते हुए टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 148 रुपये वाले प्लान के साथ Free में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का मौका अपने सब्सक्राइबर्स को दे रही है।

एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे रीचार्ज करने के लिए आपको मौजूदा प्लान के खत्म होने का इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल, यह एक डाटा ऐड-ऑन प्लान है जिसके साथ अतिरिक्त डाटा का फायदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी के साथ मिल जाता है। इस डाटा के साथ Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिल रहा है, जहां करीब दो दर्जन OTT सेवाओं के कंटेंट का ऐक्सेस यूजर्स को मिलता है।

 

ये भी पढ़े:FREE में चाहिए 15 OTT का मजा, तो इन प्लान्स से करो रीचार्ज

148 रुपये कीमत वाला Airtel प्लान

अगर एयरटेल सब्सक्राइबर्स 148 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें 1GB अतिरक्त डाटा मिलता है। इस डाटा का इस्तेमाल ऐक्टिव प्लान के खत्म होने तक किया जा सकता है। इसके साथ कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।

सब्सक्राइबर्स को फ्री में Airtel Xstream Premium का ऐक्सेस 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इस सेवा के जरिए 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिल रहा है, जिनकी लिस्ट में SonyLIV, Lionsgate Play और Eros Now वगैरह सब शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े:अनलिमिटेड 5G डाटा पाने का सबसे सस्ता तरीका, क्या आपको पता है ये ट्रिक?

प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें OTT कंटेंट देखना है लेकिन अपना मौजूदा रीचार्ज प्लान नहीं बदलना चाहते। आपको बता दें, Airtel Xstream Premium सेवा कई ऐप्स का कंटेंट एकसाथ देखने का विकल्प देती है। सब्सक्राइबर्स कंपनी वेबसाइट के अलावा ऐप के जरिए भी इस प्लान का चुनाव कर सकते हैं और OTT का लुत्फ उठा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें