Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest option to get unlimited 5G data with Jio and Airtel using this trick

अनलिमिटेड 5G डाटा पाने का सबसे सस्ता तरीका, क्या आपको पता है ये ट्रिक?

अगर आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा चाहिए तो सबसे सस्ते में आप केवल 239 रुपये से रीचार्ज करते हुए जितना चाहें, उतना डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कुछ जरूरी शर्तें हैं, जो हम नीचे शेयर कर रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 3 June 2024 09:15 PM
share Share

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में दो सबसे बड़ी कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा अपने एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को दे रही हैं। अगर आपके पास इनका सिम कार्ड है तो आपको भी बिना किसी डेली लिमिट के हाई-स्पीड डाटा का ऐक्सेस मिल सकता है। हम आपको ट्रिक बताने जा रहे हैं कि सबसे सस्ते में आपका काम कैसे बन सकता है।

जियो और एयरटेल दोनों ने भारत में अपनी 5G सेवाएं रोलआउट कर दी हैं और दोनों के ही सब्सक्राइबर्स बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा उठा सकते हैं। इस दौरान 5G डाटा पाने की शर्त यह है कि यूजर के पास 5G फोन होना चाहिए और उसके क्षेत्र में इन कंपनियों की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। एक शर्त यह भी है कि उसके नंबर पर कम से कम 239 रुपये का रीचार्ज ऐक्टिव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

इस तरह सस्ते में मिलेगा अनलिमिटेड 5G

आप 239 रुपये या फिर इससे ज्यादा कीमत के किसी भी प्लान से रीचार्ज करते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप 239 रुपये वाले ही प्लान से रीचार्ज करें क्योंकि यह भी किसी अन्य महंगे प्लान जितने बेनिफिट्स ऑफर करता है। अगर आप 5G यूजर नहीं हैं तो आपको सीमित डेली डाटा मिलेगा लेकिन अगर आप पिछली सभी शर्तों का पालन करते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G का मजा मिलने लगेगा।

Jio का 239 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

जियो का 239 रुपये कीमत वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान रोज 100 SMS भी भेजने का विकल्प देता है और 4G यूजर्स को रोज 1.5GB डाटा मिलता है। यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मौका! 75 रुपये में 25 OTT का मजा, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

Airtel का 239 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

एयरटेल यूजर्स को 239 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 24 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है। यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं। अगर आप 4G यूजर हैं तो 1GB डेली डाटा मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की लिस्ट में अनलिमिटेड 5G डाटा, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music ऐक्सेस वगैरह शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें