देसी टेक ब्रैंड लाया 20000mAh पावर बैंक, फोन के साथ लैपटॉप भी कर देगा चार्ज
एक्सेसरीज ब्रैंड Unix की ओर से मार्केट में 20000mAh क्षमता वाला पावरबैंक UX-1522 लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से फोन से लेकर लैपटॉप तक चार्ज किए जा सकते हैं और यह डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है।
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड Unix की ओर से मार्केट में 20000mAh क्षमता वाला पावरबैंक UX-1522 नाम से लॉन्च किया गया है। इस दमदार पावरबैंक को ढेरों डिवाइसेज का सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है। इसमें मिलने वाली टाइप-C कनेक्टिविटी के चलते यूजर्स इससे लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन, टैबलेट और बाकी कंपैटिबल गैजेट्स भी चार्ज हो सकते हैं।
नए UX-1522 पावरबैंक में 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और कंपनी इसपर एक साल की वारंटी ऑफर की है। इस पावरबैंक को कंपनी वेबसाइट के अलावा लीडिंग रीटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन चार्जिंग-पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें दो टाइप-C इनपुट/आउटपुट पोर्ट्स और एक USB आउटपुट पोर्ट दिया गया है।
एडॉप्टिव क्विक चार्जिंग का सपोर्ट भी
पावरबैंक में एडॉप्टिव क्विक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इसके साथ 'टाइप-C टू टाइप-C' केबल दिया जा रहा है। इसके साथ लैपटॉप चार्जिंग का विकल्प मिलता है और यूजर्स को सीमलेस चार्जिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा इसपर दिए गए डिजिटल डिस्प्ले में चार्जिंग वोल्टेज से लेकर बैटरी परसेंटेज तक जानकारी मिल जाती है।
बेहतर परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिए UX-1522 में स्मार्ट चिप टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ओवरहीटिंग होने से रोकती है। इसके अलावा ओवरचार्जिंग होने से भी रोका जाता है। इस डिवाइस में मिलने वाली लिथियम-आयन बैटरी के साथ लंबे वक्त तक अच्छी परफॉर्मेंस मिलती रहेगी और यह किसी स्मार्टफोन को 20 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
इतनी रखी गई है UX-1522 की कीमत
डिजिटल डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले पावरबैंक की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी वेबसाइट से इसे ऑर्डर करने पर फ्री शिपिंग ऑफर की जा रही है और ग्राहक अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।