Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़TRAI issues new rules to insure reducing spam calls and messages for telecom users

बड़ी खबर: TRAI ने जारी किए नए नियम, स्पैम मेसेजेस और कॉल्स से मिलेगी छुट्टी

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नए नियम लागू किए हैं, जिन्हें यूजर्स के लिए 1 सितंबर से लागू किया जाएगा। इन नियमों के साथ TRAI की कोशिश स्पैम कॉल्स और मेसेजेस पर रोक लगाने की है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:13 PM
share Share

अगर आप भी स्पैम कॉल्स और मेसेजेस से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। अब टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से नए नियम जारी किए गए हैं, जिनके साथ ऐसे स्पैम मेसेजेस और कॉल्स पर रोक लगाई जा सकेगी। माना जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद टेलिकॉम यूजर्स के साथ धोखाधड़ी और स्कैम्स को रोका जा सकेगा और उन्हें बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

TRAI की ओर से जारी किए गए नए नियम 1 सितंबर, 2024 यानी कि अगले महीने से लागू होने जा रहे हैं। एजेंसी ने बताया है कि कंपनियां अब उन यूजर्स को URL, OTT लिंक्स या फिर कॉल बैक रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगी, जो उनके नेटवर्क पर रजिस्टर नहीं हैं। यही नहीं, अब कंपनियों की ओर से भेजे गए मेसेजेस को ट्रैक किया जाएगा और उनमें कोई फर्जी लिंक या कॉल बैक रिक्वेस्ट होने पर उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:₹11,999 में मिलिट्री ग्रेड मजबूती वाला 5G फोन, गिरने पर भी नहीं टूटेगी स्क्रीन

देखकर ही समझ जाएंगे कंपनियों का नंबर

30 सितंबर से टेलिकॉम कंपनियों के साथ बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स के 140 सीरीज के नंबर अब DLT यानी कि डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी पर शिक्ट किए जाएंगे। इस तरह कंपनी के नंबर्स की पहचान करना आसान हो जाएगा और वे एक खास सीरीज से शुरू होंगे। इसके अलावा TRAI ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स से स्पैम फिल्टर्स लगाने के लिए कहा है, जिससे ऐसे कॉल्स और मेसेज रोके जा सकें।

हालांकि, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फिल्टर्स अभी लागू नहीं हुई हैं और इनकी टेस्टिंग की जा रही है। यह फिल्टर यूजर्स को किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल के स्पैम होने की जानकारी पहले ही दे देगा। अभी भारती एयरटेल ने इस टूल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है और साल के आखिर तक रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें

यूजर्स चाहें तो स्पैम कॉल्स से बचने के लिए TrueCaller जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें