₹12 हजार से कम में मिलिट्री ग्रेड मजबूती वाला 5G फोन, बार-बार गिरने पर भी नहीं टूटेगी स्क्रीन
कम बजट में धांसू मिलिट्री-ग्रेड की मजबूती वाला 5G फोन Oppo K12x 5G ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है। ग्राहक खास डिस्काउंट के साथ 12 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
अगर आपको भी बार-बार फोन गिराने की आदत है और डर है कि नया फोन टूट सकता है तो कम बजट में धांसू मिलिट्री-ग्रेड की मजबूती वाला फोन आपका हो सकता है। पिछले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च Oppo K12x 5G को ग्राहक खास डिस्काउंट के साथ 12 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर खास बैंक ऑफर का फायदा ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दिया जा रहा है।
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया है और इसे मिलिट्री ग्रेड टेस्ट्स से गुजारा गया है। OPPO K12x 5G में IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा यह फोन सेगमेंट का पहला स्प्लैश टच फीचर वाला डिवाइस है और स्क्रीन पर पानी की बूंदें होने पर भी टच काम करता रहता है।
डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं OPPO K12x 5G
ओप्पो डिवाइस का बेस वेरियंट 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर करता है और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 12,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को सभी बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन की कीमत केवल 11,999 रुपये रह जाएगी।
साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 8,800 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है और इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- मिडनाइट वॉयलेट और ब्रीज ब्लू में उपलब्ध है।
ऐसे हैं OPPO K12x 5G के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसमें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है और 360 डिग्री डैमेज प्रूफ डिजाइन और दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी मिलती है। केवल 7.68mm मोटाई वाले इस फोन में मैट फिनिश वाला प्रीमियम लुक दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 32MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसकी 5100mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।