स्क्रीन गार्ड और प्रोटेक्टिव केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें
नया फोन खरीदते ही यूजर्स सबसे पहले स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस या कवर लगाने के लिए भागते हैं। हालांकि, कई नए डिवाइसेज को इनकी जरूरत नहीं है और उल्टा स्क्रीन गार्ड या केस उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आजकल हर कोई अपने स्मार्टफोन को खरोंच और टूटफूट से बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड और केस का इस्तेमाल करता है। हालांकि, कई डिवाइसेज पहले ही इतने मजबूत बिल्ड के साथ आते हैं कि उन्हें किसी प्रोटेक्टिव कवर या स्क्रीन गार्ड की जरूरत नहीं होती। क्या आप जानते हैं कि इन प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज का इस्तेमाल आपके फोन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? आइए जानते हैं क्यों।
स्क्रीन गार्ड से हो सकते हैं ये नुकसान
टच रिस्पॉन्स में कमी: स्क्रीन गार्ड टच रिस्पॉन्स को धीमा कर सकते हैं और आपकी स्क्रीन पर स्मूथ स्क्रॉलिंग में दिक्कत हो सकते हैं।
इमेज क्वॉलिटी: स्क्रीन गार्ड स्क्रीन की क्लैरिटी को कम कर सकते हैं और उनकी क्वॉलिटी तय करती है कि कलर्स और कंट्रास्ट कैसे दिखाई देंगे।
धूल और गंदगी: स्क्रीन गार्ड के किनारों पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे आपकी स्क्रीन खराब दिख सकती है।
बैटरी लाइफ: कुछ स्क्रीन गार्ड टचस्क्रीन को अधिक मेहनत करने पर मजबूर करते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ सकती है।
केस या कवर से हो सकते हैं ये नुकसान
फोन का डिजाइन: केस आपके फोन के डिजाइन और स्टाइलिश लुक को छुपा सकते हैं और उसे भारी बना सकते हैं।
ओवरहीटिंग: कुछ केस फोन को ठंडा होने से रोक सकते हैं, जिससे फोन ओवरहीट हो सकता है और उसकी प्रोसेसिंग क्षमता के अलावा बैटरी लाइफ भी प्रभावित होती है।
बटन दबाने में दिक्कत: कुछ केस लगाने के बाद पावर या वॉल्यूम बटन्स को दबाने में दिक्कत हो सकती है।
बिना केस या स्क्रीन प्रोटेक्टर के यूज कर सकते हैं फोन
अपने फोन को सावधानी से इस्तेमाल करें तो आपको किसी स्क्रीन प्रोटेक्टर या फिर केस-कवर की जरूरत नहीं है। फोन की स्क्रीन को माइक्रोफाइबर क्लोथ से साफ करते रहें। इसके अलावा फोन को गिरने से बचाने के लिए आप केस की बजाय पॉप-सॉकेट की मदद ले सकते हैं। अगर केस या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना ही चाहते हैं तो ब्रैंडेड और अच्छी क्वॉलिटी के एक्सेसरीज के साथ जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।