Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 108MP camera smartphones under 20000 rupees you can buy from amazon

₹20 हजार से कम में 108MP कैमरा वाले टॉप-3 स्मार्टफोन, इन मॉडल्स पर डिस्काउंट

अगर आप कम बजट में 108MP कैमरा वाला पावरफुल कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं तो कई विकल्प मार्केट में मौजूद हैं। हम 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on

नया फोन खरीदते वक्त ग्राहक उसके कैमरा को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं और दमदार कैमरा वाला फोन ही ऑर्डर करना चाहते हैं। खास बात यह है कि अब ग्राहक बजट सेगमेंट में भी 108MP कैमरा वाले डिवाइसेज ऑर्डर कर सकते हैं। हम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से मिल रहे डिस्काउंट के बाद 20 हजार रुपये से कम में मिल रहे टॉप-3 कैमरा फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से आप बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं। ये सभी फोन मार्केट में खूब पसंद किए गए हैं।

Realme 12 5G

रियलमी स्मार्टफोन को Amazon से ग्राहक 14,399 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। इस डिवाइस में 950nits की पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया गया है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है और बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Motorola फोन ₹15 हजार से कम में, बड़ी छूट

Redmi 13 5G

ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खास डिस्काउंट के चलते Redmi 13 5G को केवल 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और अच्छे फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए इसमें 108MP कैमरा सेटअप मिलता है। इस डिवाइस की 5030mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर अच्छा एक्सपीरियंस देता है।

ये भी पढ़ें:सुबह उठते ही फोन की स्क्रीन देखते हैं आप? भारी पड़ सकती है ये आदत

HONOR X9b 5G

ऑनर के इस फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को अमेजन पर 19,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है और Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 108MP मेन कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा और 5800mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें