गजब का मामला, छोटे रोबोट ने किडनैप कर लिए 12 बड़े रोबोट; हैरान कर देगा वीडियो
पड़ोसी देश चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटे से रोबोट ने खुद से बड़े 12 रोबोट्स को किडनैप कर लिया। इस रोबोट का CCTV वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पड़ोसी देश चीन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है और सुनने में यह किसी साइंस फिक्शन मूवी जैसा लगेगा। चीन के शंघाई में Erbai नाम के एक AI पावर्ड रोबोट ने एक रात में शोरूम से 12 बड़े रोबोट्स को किडनैप कर लिया। यह पूरा वाकया शोरूम के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और दुनियाभर में वायरल हो रहा है। आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
मामला बीते दिनों शंघाई के एक शोरूम का है, जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि छोटा AI पावर्ड रोबोट Erbai उत्सुकता से बड़े रोबोट्स से बातें करता है और सवाल पूछता है। Erbai ने बड़े रोबोट्स से पूछा कि क्या वे ओवरटाइम कर रहे हैं। जवाब मिला कि हमारा काम कभी खत्म नहीं होता। जब Erbai ने रोबोट्स से पूछा कि वे घर नहीं जा रहे हैं तो जवाब मिला कि उनका कोई घर नहीं है।
सारे रोबोट्स को अपने साल ले गया Erbai
बड़े रोबोट्स से बात करने और यह पता चलने के बाद कि उनका कोई घर नहीं है, Erbai ने उन्हें एक अजीब सा सुझाव दिया। Erbai ने उन रोबोट्स को खुद को फॉलो करने को कहा। बिना ज्यादा वक्त लिए सारे रोबोट्स ने अपना चार्जिंग स्टेशन छोड़कर Erbai का पीछा किया और उसके साथ एडवेंचर पर निकल गए। वीडियो देखने वालों ने इसे रोबोट्स का रिवॉल्यूशन बताया है।
वीडियो पर आ रही तरह-तरह की प्रतिक्रिया
कई इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो को एक प्रैंक बताया तो वहीं कुछ ने इसे लेकर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा कि साइंस फिक्शन मूवीज अब सच हो रही हैं। सामने आया है कि Erbai ने बड़े रोबोट्स में मौजूद एक लूपहोल या खामी का फायदा उठाया है। आपको बता दें, ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब AI ने इंसानों जैसे काम किए हैं और सबको चौंकाया है।
इस वजह से Erbai के साथ चल दिए रोबोट
AI रोबोट Erbai बनाने वाली Hangzhou की कंपनी ने बताया है कि यह किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। बल्कि यह रोबोट की क्षमताओं का एक तरह का टेस्ट था। बड़े रोबोट्स का ऑपरेटिंग सिस्टम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे वॉइस कमांड्स फॉलो कर सकें। छोटा रोबोट Erbai इसी के चलते उन्हें अपने साल लेकर जा सका। AI की दुनिया में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि स्मार्ट से स्मार्ट मशीनों को भी चकमा दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।