एंटीट्रस्ट लॉसूट से बढ़ीं मेटा की मुश्किलें, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप खरीदने को लेकर सवाल
सोशल मीडिया कंपनी मेटा (पहले Facebook) को एक लॉसूट का सामना करना पड़ेगा, जिसमें US फेडरल ट्रेड कमिशन ने दावा किया है कि मेटा ने प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का अधिग्रहण किया।
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी मेटा को US फेडरल ट्रेड कमिशन के लॉसूट का सामना करना होगा। इस लॉसूट में दावा किया गया है कि मेटा ने तेजी से उभरते सोशल मीडिया स्पेस में प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए Instagram और WhatsApp को खरीदा। मेटा पर लगातार आरोप लगते रहे हैं कि इसने सोशल मीडिया स्पेस में अपना इकलौता आधिपत्य जमाने के लिए कई डील्स की हैं।
Bloombeeg की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को वॉशिंगटन में जज जेम्स बोआसबर्ग ने साल 2020 में फेसबुक के खिलाफ फाइल किए गए केस को लेकर फैसला सुनाया और इस केस को बंद करने की मेटा की मांग को खारिज कर दिया। ट्रंप सरकार के दौरान फाइल किए गए केस में कहा गया था कि कंपनी ने अपनी सोशल नेटवर्क मोनोपॉली बरकरार रखने के लिए अवैध तरीके से काम किया।
मेटा ने ऐसे खत्म की प्रतिस्पर्धा
फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने दावा किया है कि मेटा (तब फेसबुक) ने साल 2012 में इंस्टाग्राम और साल 2024 में वॉट्सऐप को ओवरपे करते हुए खरीद लिया। इस तरह मेटा ने मार्केट में इनसे प्रतिस्पर्धा करने के बजाय इन्हें पूरी तरह से कॉम्पिटीशन से हटा दिया।
जज ने भी इस दावे को सही माना हालांकि FTC के उस दावे को खारिज कर दिया गया, जिसमें आरोप थे कि फेसबुक ने थर्ड-पार्टी डिवेलपर्स को तभी अपने प्लेटफॉर्म का ऐक्सेस दिया, जब तक वे इसकी कोर सर्विसेज से प्रतिस्पर्धा ना करने को लेकर सहमत नहीं हो गए।
मेटा ने इस मामले पर क्या कहा?
मेटा स्पोक्सपर्सन ने इस पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "हमें विश्वास है कि ट्रायल के दौरान सबूत ये तय करेंगे कि इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप का अधिग्रहण ग्राहकों के लिए अच्छा रहा और इससे प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिला।"
वहीं, FTC स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हमारा प्रयास सोशल मीडिया स्पेस में मेटा की मोनोपॉली को रोकना और इकोसिस्टम में फ्रीडम और इनोवेशन को बढ़ावा देने का है। जज ने कहा है कि इस मामले से जुड़ा ऑर्डर जल्द जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।