Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This Jio Plan under 500 rupees will give 28GB more data to users in just 1 rupee more 448 vs 449 plan

Jio का प्लान: सिर्फ 1 रुपया ज्यादा खर्च कर आपको मिलेगा 28GB एक्स्ट्रा डेटा, फ्री कॉल्स का फायदा

Jio Prepaid Plan Under Rs 500: हम यहां रिलायंस जियो के दो 500 रुपये से कम के प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। दोनों प्लान की कीमत में मात्र 1 रुपये का अंतर है। चलिए आपको बताते हैं दोनों प्लान्स में क्या अलग है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 01:40 PM
share Share

Jio Prepaid Plan Under Rs 500: रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते अपने प्रीपेड प्लान की लिस्ट में एक नया प्लान जोड़ा है। इस प्लान की कीमत 448 रुपये है। बता दें कि जियो के पास पहले से एक प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 449 रुपये है। इन दोनों प्लान की कीमत में मात्र 1 रुपये का अंतर है और दोनों प्लान की कीमत 500 रुपये से कम है। ऐसे में ये चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है कि किस प्लान से रिचार्ज कराया जाए। तो चलिए यहां आपको बताते हैं कि जियो के इन दोनों प्लान में क्या-क्या अंतर हैं।

ये भी पढ़े:Moto ने चुपके से लॉन्च किए 2 शानदार फोन, 50MP ड्यूल कैमरा, 120Hz डिस्प्ले से लैस

Jio का 449 रुपये प्लान

जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनका डेटा यूज ज्यादा है। क्योंकि इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी की प्लान में आपको टोटल 84जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है यानी जिन एरिया में जियो का नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यूजर्स अनलिमिटेड डेटा खर्च कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 100 SMS हर दिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Jio का 448 रुपये प्लान

जियो के नए 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट या OTT प्लेटफार्म एक्सेस चाहिए। इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा मिलता है। यानी प्लान में कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 100SMS डेली और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

ये भी पढ़े:Jio यूजर्स को FREE में मिले 860 टीवी चैनल, बढ़िया साउंड-डिस्प्ले के साथ AI सपोर्ट

जियो के इस प्लान की खासियत ये है कि प्लान में ग्राहकों को JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए फ्री मिलता है। इसके अलावा जियो यूजर्स JioTV App, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode, और Hoichoi जैसे ऐप्स भी फ्री मिलते हैं।

 

Jio 448 vs 449 प्लान में कौनसा बेस्ट?

जियो के 448 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। ऐसे में अगर आपको हर दिन ज्यादा डेटा चाहिए तो आपके लिए 449 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। लेकिन अगर आप एक ऐसा प्लान लेना चाहते हैं जिसमें डेटा और एंटरटेनमेंट- दोनों मिले तो आप 448 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें