Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a Airtel Only Prepaid Plan with 60 Days Validity get 90GB unlimited 5G data free calling daily cost 10 rupees

Airtel का जोरदार प्लान, एक रीचार्ज और 2 महीने की छुट्टी, डेली 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग, खर्च ₹10

Airtel 60 Days Plan: एक बार रिचार्ज करने पर आपको पूरे 60 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। यह स्पेशल प्लान एयरटेल यूजर्स के लिए है। इस स्पेशल प्लान की कीमत 619 रुपये है। प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और कई सब्सक्रिप्शन्स फ्री में मिल जाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
Airtel का जोरदार प्लान, एक रीचार्ज और 2 महीने की छुट्टी, डेली 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग, खर्च ₹10

Airtel 60 Days Plan: बार-बार रिचार्ज कर थक चुके हैं तो देखें यह स्पेशल प्लान जिससे एक बार रिचार्ज करने पर आपको पूरे 60 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। यह स्पेशल प्लान एयरटेल यूजर्स के लिए है। एयरटेल के पास यह इकलौता ऐसा प्लान है जिसमें 60 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वैलिडिटी के साथ-साथ इस प्लान में आपको रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और कई सब्सक्रिप्शन्स फ्री में मिल जाएंगे। एयरटेल के इस स्पेशल प्लान की कीमत 619 रुपये है। तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल 619 रुपये वाले प्लान के बारे में:

Airtel के 619 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं ये फायदे

एयरटेल का 619 रुपये का प्रीपेड प्लान ट्रू अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1.5GB दैनिक डेटा के साथ आता है। यह प्लान 60 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ बंडल किया गया अतिरिक्त मनोरंजन लाभ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले है। इस प्लान में टोटल 90GB डेटा मिलता है। वहीं प्लान का रोज का खर्च 10 रुपये आता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स ध्याने दें: ₹90 कम खर्च कर भी 84 दिन तक मिलेगा 126GB डेटा, FREE कॉल्स

इस प्लान में एयरटेल Xstream App का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो सोनीलिव और कई अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों से कंटेंट इकठा करता है। एक्सस्ट्रीम प्ले एक्सेस वाले यूजर्स एक ही लॉगिन से अपने सभी पसंदीदा टीवी शो और फिल्में देख सकेंगे।

अन्य एयरटेल थैंक्स लाभ भी हैं जैसे अपोलो 24|7 सर्कल और मुफ्त हेलोट्यून्स। चूंकि यह एक ऐसा प्लान है जो प्रतिदिन 1.5GB डेटा बंडल करता है, यह केवल 4G डेटा के साथ आता है।

Airtel का 649 रुपये वाला प्लान

वहीं एयरटेल 30 रुपये और में 649 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है, एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली और एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 929 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

अगर आप 3 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी चाहते हैं तो एयरटेल के इस स्पेशल प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। इस प्लान में अनलिमिटडे वॉयस कॉल, 1.5GB डेली डाटा, 100 SMS/ day, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री हैल्लो ट्यूंस, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक और Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:FREE में लगवाएं Wifi, पाएं रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, 6500GB डेटा, फ्री कॉल-OTT

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें