Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL best high speed unlimited Broadband and calling Plan get 6500GB data 300Mbps Speed Free jiohotstar zee5 and OTT

कमाल का प्लान: हर महीने पाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, 6500GB डेटा, Unlimited कॉलिंग, JioHotstar समेत 7 OTT, 500 TV चैनल फ्री

हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, 6500GB डेटा, 500 से ज्यादा टीवी चैनल, OTT, कॉलिंग सब का फायदा मिलने वाला है। जानिए प्लान की कीमत और अन्य बेनेफिट्स की डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
कमाल का प्लान: हर महीने पाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, 6500GB डेटा, Unlimited कॉलिंग, JioHotstar समेत 7 OTT, 500 TV चैनल फ्री

Best Broadband Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL, प्राइवेट टेलिकॉम को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही है। कंपनी के पास कई सारे ऐसे प्लान्स जो जियो, एयरटेल और वीआई से बेस्ट हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड ही नहीं बीएसएनएल के पास ब्रॉडबैंड के भी कई धांसू प्लान्स हैं। यहां हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, 6500GB डेटा, 500 से ज्यादा टीवी चैनल, OTT, कॉलिंग सब का फायदा मिलने वाला है। बीएसएनएल के इस फाइबर अल्ट्रा ओटीटी प्लान की कीमत 1799 रुपये है। आइए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में जिसमें एक साथ ढ़ेरों फायदे मिलने वाले हैं।

BSNL Fibre Ultra OTT Plan प्लान में मिलते हैं ये फायदे

बीएसएनएल फाइबर अल्ट्रा ओटीटी प्लान की कीमत 1799 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में यूजर को 300 एमबीपीएस की स्पीड के साथ प्रति माह 6500 जीबी (6.5 टीबी) डेटा मिलता है। इस प्लान में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आठ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। OTT बेनेफिट्स की लिस्ट में जियोहॉटस्टार, LionsGate, Shemaroo, Hungama, SonyLiv, Zee5, Yupp TV, EpicOn शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को झटका! चुपके से बदले इन 4 प्लान्स में मिलने वाले फायदे, देखें List

बीएसएनएल के 1799 रुपये वाले प्लान में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों तक पहुंच के साथ लोकल और एसटीडी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल्स करें का फायदा भी दिया जाता है।

यह प्लान उन घरों और बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें स्ट्रीमिंग के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है। गेमिंग और स्पेशल टास्क के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट चाहिए होता है। एक बार जब 6500GB की उचित उपयोग नीति (FUP) सीमा समाप्त हो जाती है, तो यूजर्स की इंटरनेट स्पीड 20 एमबीपीएस कर दी जाती है।

मार्च 2025 तक मुफ्त इंस्टॉलेशन ऑफर

नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के लिए, बीएसएनएल 31 मार्च, 2025 तक घरों और ऑफिस के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड इंस्टॉलेशन की पेशकश कर रहा है। इससे ग्राहकों को शुरुआती सेटअप लागत बचाने में मदद मिल सकती है। इस ऑफर का लाभ उठाने के इच्छुक यूजर्स अधिक जानकारी के लिए बीएसएनएल की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिना इंटरनेट के ऐसे देखें Google Maps पर रास्ता, बहुत कम जानते हैं काम की Trick

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें