Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this iPhone feature will erase all your data after multiplu wrong password attempt here is how to enable it

iPhone में मिलता है ये सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर, दूसरों की नजर से बचाएगा आपका पर्सनल डाटा

Apple iPhone यूजर्स को खास प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स का फायदा मिलता है। ऐसे ही एक फीचर को आप Face ID and Passcode सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 03:06 PM
share Share

प्राइवेसी और डाटा सुरक्षा की बात हो तो Apple की ओर से बेहतरीन फीचर्स iPhone यूजर्स को दिए जाते हैं और कंपनी लगातार इनमें बदलाव या सुधार करती रहती है। ऐपल ने एक खास तरह का 'सेल्फ-डिस्ट्रक्ट' फीचर भी अपने यूजर्स को दिया है। नाम से ही साफ है कि यह फीचर अपने आप सारे डाटा को डिलीट या गायब कर देता है। फीचर ऐसी स्थिति में बहुत काम का है, जहां सेंसिटिव डाटा चोरी या लीक होने का डर हो।

अगर कभी आपका आईफोन चोरी हो जाए और बार-बार गलत पासवर्ड एंटर करते हुए इसे अनलॉक करने की कोशिश की जाए तो सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर ट्रिगर हो जाता है। अगर 6 बार से ज्यादा गलत पासवर्ड एंटर होता है तो यह फीचर अगली बार पासवर्ड एंटर करने के लिए टाइम डिले लिमिट लगा देता है। इस लिमिट के बावजूद अगर 10 बार लगातार गलत पासवर्ड एंटर किया जाए तो सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर ऐक्टिव हो जाता है।

ये भी पढ़ें:कन्फर्म! अगले महीने लॉन्च होगा iPhone 16, इस दिन होगा कीमत का खुलासा

गायब हो जाता है सारा सेंसिटिव डाटा

नए फीचर के ट्रिगर होने के बाद यूजर्स का सारा पर्सनल और सेंसिटिव डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है। इस तरह फोन चोरी होने के बाद आपके डाटा का गलत इस्तेमाल करते हुए आपको नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है। ध्यान रहे, यह प्रोसेस होने के बाद कुछ भी करके पिछले फोटोज, ऐप्स और पर्सनल डाटा को वापस नहीं लाया जा सकता। आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए इसे इनेबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना

आपको फॉलो करने होंगे आसान स्टेप्स

- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।

- अब डिवाइस में Touch ID या Face ID विकल्प का चुनाव करें।

- डिवाइस का पासवर्ड एंटर करने के बाद आपको मेन्यू में सबसे नीचे Erase Data ऑप्शन दिखाई देगा।

- इस फीचर को इनेबल कर दें।

- टॉगल ग्रीन होने के बाद 10 बार गलत पासवर्ड या पिन एंटर होने की स्थिति में डाटा डिलीट कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें