Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Keep these things in mind when you are buying a second hand Apple iPhone

खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना

अगर आप सेकेंड हैंड आईफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप अच्छी डील का फायदा ले सकेंगे और सही डिवाइस का चुनाव कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 06:56 PM
share Share

भारतीय मार्केट में Apple iPhone का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है और लोग आईफोन खरीदने के लिए पैसे जमा करते हैं। हालांकि, प्रो मॉडल्स महंगे होने के चलते ज्यादातर ग्राहकों की पहुंच से दूर हैं। ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड iPhone खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। किसी और का खरीदा iPhone अगर आपको अच्छी वैल्यू दे रहा हो और सस्ता मिल रहा हो तो उसे खरीदने में कोई बुराई नहीं है, बस नीचे बताई जा रहीं बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बैटरी हेल्थ चेक करना जरूरी

पुराना आईफोन खरीदते वक्त उसकी बैटरी हेल्थ जरूर चेक करें। अक्सर वक्त बीतने के साथ बैटरी हेल्थ पर असर पड़ता है और फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है। आईफोन की बैटरी सेटिंग्स में जाने के बाद आपको दिख जाता है कि बैटरी हेल्थ कितनी है। अगर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से ज्यादा है तो डिवाइस खरीदना बेहतर रहेगा।

ये भी पढ़ें:सावधान! ये टाइप करने की गलती मत करना, तुरंत क्रैश हो जाएगा आपका iPhone

चेक करें डिवाइस का IMEI नंबर

आप किसी भी ऐपल ओरिजनल डिवाइस को खरीदने के बाद उसका सीरियल नंबर चेक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड डिवाइस खरीदने जा रहे हैं तो ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सीरियल नंबर या IMEI एंटर करने के बाद चेक कर सकेंगे कि डिवाइस ओरिजनल है या नहीं। ऐसा करना बेहद जरूरी है।

डिवाइस की हालत पर दें ध्यान

आप जो भी iPhone खरीदने जा रहे हैं, उसके बटन से लेकर कैमरा और फेस ID तक जरूर चेक करें। कई बार इस तरह की दिक्कतें डिवाइस खरीदने के बाद देखने को मिलती हैं। इसके अलावा अगर बॉडी या डिस्प्ले पर स्क्रैच हैं तो आप डिस्काउंट की मांग कर सकते हैं। आईफोन की हालत अच्छे से जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स की मौज! 6 महीने के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन एकदम FREE

बदला तो नहीं गया डिस्प्ले या बैटरी

सेकेंड-हैंड डिवाइस खरीदने से पहले ही कन्फर्म कर लें कि उसका डिस्प्ले या बैटरी बदली तो नहीं गई है। अगर बैटरी बदली गई है तो सेटिंग्स में बैटरी हेल्थ लेवल नहीं दिखेगा। इसी तरह थर्ड-पार्टी डिस्प्ले में True Tone फीचर ठीक से काम नहीं करता है। इस तरह के इंडिकेटर्स पर ध्यान देना जरूरी है।

साथ में एक्सेसरीज हैं या नहीं

आपको याद दिला दें, iPhone के साथ पहले इयरफोन्स से लेकर चार्जिंग एडॉप्टर सभी मिलते थे। ऐसे में अगर आप पुराना आईफोन मॉडल खरीद रहे हैं तो उसके साथ मिलने वाले एक्सेसरीज मौजूद हैं या नहीं। आप जेन्युइन एक्सेसरीज की मांग कर सकते हैं और इस तरह पैसों की बचत हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें