Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone 16 series launch confirmed on 9th september with its glowtime tag line

कन्फर्म! अगले महीने लॉन्च होगा iPhone 16, इस दिन होगा कीमत और फीचर्स का खुलासा

आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। ऐपल का बड़ा लॉन्च इवेंट अगले महीने 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है और इसमें आईफोन के अलावा अन्य डिवाइसेज भी लॉन्च होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने iPhone 16 की लॉन्च डेट लंबे इंतजार के बाद कन्फर्म कर दी है। ऐपल ने बताया है कि नए iPhone 16 लाइनअप का लॉन्च अगले महीने 9 सितंबर को होने वाले इवेंट Its Glowtime में होगा। इस इवेंट का आयोजन कंपनी के हेडक्वॉर्टर में 9 सितंबर को भारतीय समय के हिसाब से रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा। इससे जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स लंबे वक्त से सामने आ रही थीं।

अगले महीने होने जा रहे ग्रैंड इवेंट में ऐपल चार आईफोन मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकता है। संकेत मिले हैं कि इसी आयोजन में Apple Watch Series 10 के अलावा Watch Ultra 3, Watch SE 3 से पर्दा उठाया जा सकता है। कंपनी ऑडियो वियरेबल्स AirPods Max 2 और AirPods 4 भी पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें:खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना

लाइव देख पाएंगे ऐपल लॉन्च इवेंट

ऐपल ने अपने अगले इवेंट को It's Glowtime टैगलाइन के साथ टीज किया है। इस इवेंट को दुनियाभर के लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Apple TV, Youtuve और ऐपल के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देख पाएंगे। आप चाहें तो इस लाइवस्ट्रीमिंग के बारे में नोटिफिकेशन पाने के लिए आधिकारिक चैनल्स पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

AI से जुड़े ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे

नए डिवाइसेज को मिलने वाले परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड्स की जानकारी लीक्स में लंबे वक्त से टीज की जा रही है और इनका डिजाइन भी बदलने वाला है। कंपनी ने बेशक इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट ना दिया हो लेकिन AI से जुड़े ढेरों बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। सामने आया है कि Apple Intelligence से जुड़े कई फीचर्स को iOS 18 के साथ आईफोन्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स की मौज! 6 महीने के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन एकदम FREE

लीक्स की मानें तो नए आईफोन मॉडल्स की कीमत पिछले iPhone 15 मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। सामने आया है कि ऐपल के लिए डिवाइसेज की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ी है लेकिन अब नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च होने के बाद पुराने वेरियंट्स की कीमत में कटौती भी देखने को मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें