Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This gadget can replace are your charging cables and it costs just 399 rupees on Amazon

आपके सारे चार्जिंग केबल्स की छुट्टी कर देगा ये गैजेट, सेल में कीमत केवल 399 रुपये

ढेर सारे चार्जिंग केबल्स और कनेक्टर्स के झंझट से छुटकारा चाहिए तो एक सिंगल ऑल-इन-वन सॉल्यूशन आपके काम आ सकता है। अमेजन पर यह केवल 399 रुपये में मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 10:20 AM
share Share

कहीं सफर पर निकलना या फिर कई डिवाइसेज चार्ज करने हों, आपको अलग-अलग केबल्स के जाल से जूझना पड़ता है। अगर आप इस झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं तो आपको 6-इन-1 गैजेट केवल 399 रुपये खर्च करते हुए खरीदने का मौका मिल रहा है। आप Amazon पर चल रही Great Indian Indian के चलते इसपर खास डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। यह डिवाइस 60W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला केबल ऑफर करता है।

Wayona के ऑल-इन-वन गैजेट में आपकी सफर से जुड़ी जरूरतों का सारा सामान मिल जाता है। आपको कोई भी डिवाइस चार्ज करना हो, इस छोटे से कॉम्पैक्ट डिवाइस में सभी सॉल्यूशंस मौजूद हैं और आपको अपने डिवाइस के साथ कंपैटिबल केबल की तलाश नहीं करनी होगी। इसमें हर तरह के कनेक्टिविटी केबल और डोंगल के अलावा सिम इजेक्टर टूल और सिम रखने की जगह भी दी गई है।

ये भी पढ़ें:बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप

यूजर्स से मिली है अच्छी प्रतिक्रिया

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस चार्जिंग सॉल्यूशन को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले 60 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के बाद 399 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसे 500 से ज्यादा ग्राहकों की ओर से रेटिंग्स मिली हैं और पांच में से 4.3 स्टार मिले हैं। रिव्यू में भी ग्राहकों ने इसकी तारीफ की है और बताया है कि इस गैजेट के चलते उनके ढेर सारे काम आसान हो जाते हैं।

मोबाइल स्टैंड भी बन जाता है बॉक्स

ऑल-इन-वन चार्जिंग सॉल्यूशन में USB टाइप-C से टाइप-C केबल के अलावा उसे टाइप-C से टाइप-A केबल में बदलने या फिर USB टाइप-A से लाइटनिंग केबल में बदलने का विकल्प मिल जाता है। इसी तरह टाइप-C से माइक्रो केबल में भी बदला जा सकता है। इस किट में सिम इजेक्टर पिन और तीन स्टोरेज स्लॉट्स दिए गए हैं, जिनमें दो नैनो सिम कार्ड्स और एक माइक्रो सिम रखा जा सकता है। यही नहीं, केस किसी मोबाइल स्टैंड की तरह भी काम करता है।

ये भी पढ़ें:गलत तरह से फोन चार्ज किया तो डैमेज हो सकती है बैटरी, यह है सही तरीका

खास बात यह है कि यूजर्स को फास्ट चार्जिंग और 480Mbps तक की डाटा ट्रांसफर स्पीड का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसका वजन महज 65 ग्राम है और इसे आसानी से पॉकेट में कैरी किया जा सकता है। आप इसे अमेजन से ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शंस में ऑर्डर कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें