Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़What is the right way to charge your smartphone here are some tips to keep in mind

गलत तरह से फोन चार्ज किया तो डैमेज हो सकती है बैटरी, यह है सही तरीका

स्मार्टफोन चार्जिंग का सही तरीका आपको जरूर पता होना चाहिए, जिससे आपके फोन की बैटरी अच्छा परफॉर्म करे। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 05:35 PM
share Share

आजकल, स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। हम इसका इस्तेमाल काम के लिए, मनोरंजन के लिए और एकदूसरे से जुड़े रहने के लिए करते हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि अपने स्मार्टफोन को सही तरीके से चार्ज करना भी बेहद जरूरी है और ऐसा ना करने की स्थिति में आपके फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। यहां हम आपको स्मार्टफोन को सही तरीके से चार्ज करने के सही तरीकों के बारे में बताएंगे।

क्यों है जरूरी स्मार्टफोन को सही तरीके से चार्ज करना?

स्मार्टफोन की बैटरी एक सेंसिटिव कंपोनेंट होती है। अगर इसे सही तरीके से नहीं चार्ज किया जाए तो इसकी लाइफ कम हो सकती है। इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस भी प्रभावित हो सकती है। आपके फोन की बैटरी की पूरी क्षमता भी ऐसी चार्जिंग की वजह से कम होने लगती है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: Jio लाया दिवाली धमाका ऑफर, सस्ते में WiFi लगवाने का बड़ा मौका

स्मार्टफोन को सही तरीके से चार्ज करने के टिप्स

ओवरचार्जिंग से बचें

स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद भी चार्जर में लगाकर ना छोड़ें। इससे बैटरी की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

फास्ट चार्जिंग का कम इस्तेमाल करें

फास्ट चार्जिंग से बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है, लेकिन इसका लगातार इस्तेमाल करने से बैटरी की लाइफ कम हो सकती है।

ओवरहीटिंग से बचें

फोन को चार्ज करते समय गर्म जगहों पर ना रखें। इससे बैटरी खराब हो सकती है। इसके अलावा भारी-भरकम केस और कवर लगाने

असली चार्जर का इस्तेमाल करें

हमेशा अपने फोन के साथ आए असली चार्जर का इस्तेमाल करें। अन्य चार्जर से फोन को चार्ज करने से बैटरी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें:बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप

बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज ना होने दें

फोन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने ना दें। इससे बैटरी की मेमोरी खराब हो सकती है। जैसी ही आपको लो-बैटरी का अलर्ट दिखे, फोन को चार्जिंग में लगा दें।

बैटरी को ठंडी जगह पर रखें

फोन को ठंडी जगह पर रखें। गर्मी से बैटरी की उम्र कम हो सकती है। आसान भाषा में समझें तो फोन के तापमान का बैटरी पर सीधा असर पड़ता है। आप कूलिंग केसेज और कूलिंग फैन अटैचमेंट्स भी खरीद सकते हैं।

बैटरी को कैलिब्रेट करें

समय-समय पर अपनी बैटरी को कैलिब्रेट करें। इससे बैटरी की क्षमता सही से दिखाई देगी। आप ऐसा कई ऐप्स की मदद से आसानी से मॉनीटर कर सकते हैं।

बैटरी सेवर ऐप का इस्तेमाल करें

आप अपने फोन में बैटरी सेवर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप आपकी बैटरी को बचाने में मदद करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें