365 दिन तक रोज 2GB डेटा, डेली खर्च मात्र 4.15 रुपये, इस कंपनी ने कराई ग्राहकों की मौज
BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए 1515 रुपये का डेटा पैक है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों तक डेली 2GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 730GB डेटा मिलेगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने किफायती प्लान्स और यूनिक प्लान्स के लिए पॉपुलर है। कंपनी के पास कई ऐसे यूनिक प्लान्स हैं, जो जियो, एयरटेल और वीआई के पास भी नहीं है। अगर आप डेटा पैक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए पैसा वसूल डेटा पैक लेकर आया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिल रहा है वो भी रोज 5 रुपये के कम के खर्च में। यह प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा प्लान अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...
BSNL का 1515 रुपये का प्लान
दरअसल, बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए 1515 रुपये का डेटा पैक है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों तक डेली 2GB डेटा मिलता है, यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 730GB डेटा मिलेगा। चूंकि यह एक डेटा वाउचर है, इसलिए इसमें कॉलिंग, एसएमएस या सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है। यह उन लोगों के लिए एक परफेरक्ट ऑप्शन है, जिन्होंने लॉन्ग टर्म बीएसएनएल प्लान के साथ रिचार्ज किया है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च सिर्फ 4.15 रुपये आएगा।
बता दें कि डेटा पैक के साथ, आपको एक बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान की जरूरत होती है। ये सर्विस वैलिडिटी नहीं रखते हैं। वाउचर की वैलिडिटी स्टैंडअलोन है और केवल एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के ऊपर काम करती है।
हालांकि, यह बीएसएनएल का सबसे महंगा डेटा पैक है लेकिन बावजूद इसके यह काफी किफायती है। जियो और एयरटेल के पास 365 दिन चलने वाला कोई डेटा पैक नहीं है, लेकिन वीआई के पास 365 दिन वैलिडिटी वाला एक डेटा पैक है। चलिए एक नजर डालते हैं वीआई के इस डेटा पैक पर
वीआई का 1189 रुपये का प्लान
वोडा-आइडिया का 1189 रुपयेस का डेटा पैक भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कुल 50GB डेटा मिलता है। चूंकि यह एक डेटा पैक है इसलिए इसमें अन्य कोई बेनिफिट शामिल नहीं है। इसे यूज करने के लिए भी आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान के रोज का खर्च 3.25 रुपये आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।