बार-बार रिचार्ज का टेंशन खत्म, 365 दिन चलेंगे ये 6 सस्ते प्लान, कीमत 2000 रुपये से कम
बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो 365 दिन चलने वाले प्लान्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आज सुविधा के लिए हमने Airtel, Vi और BSNL 365 दिन चलने वाले सबसे सस्ते प्लान्स की लिस्ट तैयार की है। जियो के पास 2000 रुपये से कम में 365 दिन चलने वाला कोई प्लान नहीं है। देखें लिस्ट

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो 365 दिन चलने वाले प्लान्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आज सुविधा के लिए हमने Airtel, Vi और BSNL 365 दिन चलने वाले सबसे सस्ते प्लान्स की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में हमने इन कंपनियों के 365 चलने वाले ऐसे प्लान्स को शामिल किया है जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है। जियो के पास 2000 रुपये से कम में 365 दिन चलने वाला कोई प्लान नहीं है। देखें आपके लिए कौनसा प्लान बेस्ट रहेगा...
1. एयरटेल का 1849 रुपये का प्लान
यह एयरटेल का वॉयस और एसएमएस ओनली प्लान है। इस प्लान में डेटा शामिल नहीं है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कुल 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। एयरटेल के पास 2000 रुपये से कम में 365 दिन चलने वाला अन्य कोई प्लान नहीं है।
2. वीआई का 1999 रुपये का प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में कुल 24GB डेटा और कुल 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में अन्य कोई एडिशनल बेनिफिट शामिल है।
3. वीआई का 1849 रुपये का प्लान
यह वीआई का वॉयस और डेटा ओनली प्लान है और इसमें डेटा शामिल नहीं है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में अन्य कोई एडिशनल बेनिफिट शामिल है।
4. बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में डेली 100 एसएमएस और कुल 24GB डेटा मिलते हैं। प्लान में अन्य कोई एडिशनल बेनिफिट शामिल है।
5. बीएसएनएल का 1999 रुपये का प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में कुल 600GB डेटा मिलते हैं। प्लान में डेली 100 एसएमएस भी शामिल है।
6. बीएसएनएल का 1198 रुपये का प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में हर महीने कॉलिंग के लिए 300 मिनट, कुल 3GB डेटा और कुल 30 एसएमएस मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।