इन प्लान्स के साथ मिल रही एक्सट्रा वैलिडिटी, 30 दिनों तक फ्री मिलेगा कॉलिंग और डाटा
भारत सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ पूरे 30 दिनों तक की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इन प्लान्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
रीचार्ज प्लान्स के साथ एक्सट्रा वैलिडिटी मिले तो मजा की आ जाएगा। मसलन आप 84 दिनों के प्लान से रीचार्ज करवाएं और 90 दिनों तक डाटा और कॉलिंग का लुत्फ उठा सकें। आप जानकर खुश हो जाएंगे कि भारत सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ पूरे 30 दिनों तक की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।
भले ही BSNL का यूजरबेस बीते कुछ साल में जियो, एयरटेल और Vi जैसे विकल्पों के चलते कम हुआ हो लेकिन कंपनी मौजूदा यूजर्स को ढेरों बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। BSNL के दो प्लान्स के साथ अब 30 दिनों तक की एक्सट्रा वैलिडिटी मिल रही है। यानी कि इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को प्लान की ओरिजनल वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी 30 दिनों तक कॉलिंग और डाटा जैसे फायदे मिलते रहेंगे।
699 रुपये वाला BSNL प्लान
वैसे तो BSNL के इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में सब्सक्राइबर्स को 120 दिनों की वैलिडिटी मिलती है लेकिन अभी चल रहे ऑफर के साथ 30 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को पूरे 150 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिल रही है। यह प्लान 0.5GB डेली डाटा तके अलावा सभी नेटवर्क्स पर फ्री कॉलिंग का विकल्प देता है।
रोज 100 SMS भेजने का विकल्प इस प्लान के साथ मिल जाता है और पहले 60 दिनों के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) लगाने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
999 रुपये वाला BSNL प्लान
कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट देता है और इनमें अन्य डाटा या SMS जैसे फायदे नहीं मिलते। वैसे तो यह प्लान 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन खास ऑफर के साथ 15 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी का फायदा इस प्लान के साथ मिल रहा है। इस तरह पूरे 215 दिनों तक सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।