Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Telegram users on alert as a new flaw is allowing hackers to send harmful files

फोन में Telegram ऐप है तो सावधान! साइबर सुरक्षा कंपनी ने दिया जरूरी अलर्ट

लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप Telegram ऐप में यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं लेकिन अब उनके लिए एक अलर्ट जारी किया गया है। इस ऐप में मौजूद दिक्कतों के चलते हैकर्स कई खतरनाक फाइल्स भेज सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram ऐप में एक बड़ी खामी का पता चला है, जिनका इस्तेमाल हैकर्स खतरनाक फाइल्स भेजने के लिए कर सकते हैं। ये फाइल्स वैसे तो वीडियोज की तरह दिखती हैं, लेकिन असल में ये मालवेयर या बाकी हानिकारक प्रोग्राम होते हैं। ESET रिसर्चर्स ने खुलासा किया है कि यूजर्स को फौरन कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए और ऐप अपडेट कर लेना चाहिए।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने बताया है कि हैकर्स 'EvilVideo' नाम की एक खामी का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसा करते हुए वे 30 सेकंड के वीडियो की तरह दिखने वाली खतरनाक फाइलें भेजते हैं। ये फाइल्स टेलीग्राम चैनल, ग्रुप या प्राइवेट चैट में शेयर की जाती हैं। ऐसे में अगर किसी यूजर के पास 'ऑटोमैटिक डाउनलोड' ऑन है, तो फाइल चैट खोलते ही डाउनलोड हो जाती है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स हो जाएं तैयार, आ रहे हैं ये 5 नए फीचर्स; बिना इंटरनेट होगा काम

वीडियो प्ले करने पर होता है असली खेल

जब यूजर यह वीडियो चलाने की कोशिश करता है, तो टेलीग्राम बताता है कि वीडियो नहीं चल पा रहा है और किसी दूसरे ऐप से इसे प्ले किया जा सकता है। अगर यूजर दूसरे ऐप से वीडियो चलाने के लिए सहमति देता है, तो वह हानिकारक ऐप इंस्टॉल कर लेता है। इस ऐप के साथ यूजर्स को कई तरह से नुकसान पहुंचाया जा सकता है और उनका डाटा चोरी हो सकता है।

इन यूजर्स के लिए खतरनाक है मौजूदा खामी

मौजूदा खामी केवल एंड्रॉयड फोन पर टेलीग्राम के पुराने वर्जन (10.14.5 से पहले) को प्रभावित कर रही है। अगर आपने टेलीग्राम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट नहीं किया है, तो आप इस खतरे का शिकार हो सकते हैं। यही वजह है कि आपको तुरंत टेलीग्राम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर लेना चाहिए। इसके अलावा 'ऑटोमैटिक डाउनलोड' सेटिंग को बंद कर दें।

ये भी पढ़ें:फोन के लिए खतरनाक है बारिश का सुहाना मौसम, ये गलतियां कीं तो होगा बड़ा नुकसान

साथ ही अनजान सोर्स से ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें। किसी भी संदिग्ध वीडियो या फाइल को डाउनलोड या ओपेन करने से पहले सावधान रहें। अच्छी बात यह है कि खबर ESET के रिसर्चर्स ने पिछले महीने की Telegram को इसकी चेतावनी दी थी और ऐप ने लेटेस्ट अपडेट में इस खामी को फिक्स कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें