Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp upcoming features 2024 these five features are on the way to make your chatting experience better

WhatsApp यूजर्स हो जाएं तैयार, आ रहे हैं ये 5 नए फीचर्स; बिना इंटरनेट के भी करेंगे काम

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में ऑफलाइन शेयरिंग से लेकर यूजरनेम तक शामिल हैं और इन्हें पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 12:14 PM
share Share

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं और इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। वॉट्सऐप नए फीचर्स का फायदा सभी यूजर्स को देने से पहले उन्हें बीटा वर्जन में टेस्ट करता है। ऐसे कई फीचर्स हैं, जिनकी टेस्टिंग चल रही है और जो जल्द स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाए जाएंगे। हम इन नए फीचर्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

फोन नंबर के बजाय यूजरनेम

चैटिंग शुरू करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को अपना नंबर शेयर करना पड़ता है लेकिन जल्द इसकी जगह यूजरनेम को मिलेगी। सामने आया है कि यूजर्स को अपने यूनीक यूजरनेम सेट करने का मौका दिया जाएगा और इसके जरिए वे बिना अपना फोन नंबर शेयर किए चैटिंग कर सकेंगे और ऐप में दूसरों से जुड़ पाएंगे। इस फीचर से जुड़े संकेत वॉट्सऐप वेब वर्जन में मिले हैं।

 

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स सावधान! वियतनाम के हैकर्स लगा रहे हैं चूना, आप भी रहें बचकर

ऑफलाइन फाइल शेयरिंग

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में एक ऐसा फीचर मिलने जा रहा है, जो बिना इंटरनेट के काम करेगा। सामने आया है कि ऐपल एयरड्रॉप की तर्ज पर वॉट्सऐप में जल्द ऑफलाइन फाइल शेयरिंग विकल्प मिलने वाला है। बीटा वर्जन में टेस्ट किए जा रहे इस फीचर का नाम Nearby Share सामने आया है और इसके जरिए बड़ी फाइल्स फटाफट शेयर की जा सकेंगी।

चैट ट्रांसलेशन का विकल्प

गूगल की लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए जल्द वॉट्सऐप अपने यूजर्स को चैट में भेजे गए मेसेज ट्रांसलेट करने का विकल्प देगा। दावा है कि इसके लिए मेसेज क्लाउड पर नहीं भेजे जाएंगे और ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग होगी। बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.15.8 में इस फीचर के संकेत मिले हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया गजब का नया फीचर, ग्रुप जॉइन करते ही दिखाया जाएगा कार्ड

Meta AI के जरिए एडिटिंग

यूजर्स को हाल ही में ऐप में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित Meta AI का ऐक्सेस मिलना शुरू हुआ है। यूजर्स चैटबॉट की शक्ल में इस जेनरेटिव AI टूल से बात कर सकते हैं। वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.14.20 वर्जन से संकेत मिले हैं कि, जल्द ही Meta AI की मदद से फोटोज एडिट करने का विकल्प भी मिलने वाला है और इसपर काम चल रहा है।

कई कलर्स वाले विजुअल थीम्स

वॉट्सऐप में यूजर्स को अपनी पसंद के हिसाब से थीम और कलर लैंग्वेज बदलने का विकल्प मिलने वाला है। बीटा वर्जन से संकेत मिले हैं कि यूजर्स को पांच नए कलर थीम्स में से अपने लिए चुनने का मौका मिलेगा। डिफॉल्ट चैट थीम्स चुनने से जुड़ा ऑप्शन Beta for iOS 24.12.10.77 वर्जन में दिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें