Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Pop 9 launch date confirmed will be launched as the first phone with MediaTek G50 chip

कन्फर्म! 22 तारीख को आ रहा है भारत का पहला MediaTek G50 फोन, मिलेंगे कमाल फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में नए Tecno Pop 9 का लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है। इस डिवाइस को MediaTek G50 प्रोसेसर वाले पहले फोन के तौर पर 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 04:11 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो ने भारतीय मार्केट में अपने ढेरों स्मार्टफोन्स बेहतरीन वैल्यू ऑफर करने के लिए लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही युवा यूजर्स के लिए बजट प्राइस पर पहला MediaTek G50 प्रोसेसर वाला फोन Tecno Pop 9 नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया गया है और यह 22 नवंबर को मार्केट का हिस्सा बनेगा।

कंपनी ने बताया है कि इसका Tecno Pop लाइनअप नई जेनरेशन के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और Tecno Pop 9 में भी कूल डिजाइन लैंग्वेज और ढेरों खास फीचर्स दिए जाएंगे। Tecno Pop 9 में 6.67 इंच का HD+ डायनमिक पंच-होल डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा यह दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek G50 प्रोसेसर के साथ आएगा।

 

ये भी पढ़ें:केवल 699 रुपये में नया फोन, लाइव टीवी देखने से UPI पेमेंट तक.. होंगे सारे काम

पावरफुल बैटरी ऑफर करेगा फोन

टेक्नो का दावा है कि नए प्रोसेसर के साथ यूजर्स को आसान मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस मिलेगा। रोजमर्रा के काम तो इसके जरिए आसानी से होंगे ही, साथ ही एंटरटेनमेंट लवर्स को भी इस फोन के जरिए मल्टी-मीडिया अनुभव भी अच्छा मिलेगा। Tecno Pop 9 में पावरफुल बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

दावा है कि बड़ी बैटरी के साथ यूजर्स को 840 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है। इसके अलावा Tecno Pop 9 पूरे 32 घंटे का टॉकटाइम, 9.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 100 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है। सामने आया है कि Tecno Pop 9 में IP64 रेटिंग मिलेगी और यह 4G कनेक्टिविटी ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:आए दुनिया के सबसे पावरफुल गेमिंग फोन, मिला Snapdragon 8 Elite 'Extreme Edition'

कंपनी ने नए डिवाइस की कीमत और वेरियंट्स से जुड़ी जानकारी फिलहाल नहीं दी है और इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी फिलहाल सामने नहीं आए हैं। बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप जरूर दिख रहा है। बाकी फीचर्स लॉन्च के वक्त सामने आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें