केवल 699 रुपये में नया फोन, लाइव टीवी देखने से UPI पेमेंट तक.. होंगे सारे काम
बहुत कम कीमत पर फीचर फोन खरीदने का मौका JioBharat V2 4G के साथ मिल रहा है। जियो सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस डिवाइस के केवल 699 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
कई ग्राहक नया फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन जेब में पैसे ना होने की वजह से बिना फोन के काम चला रहे हैं। उनके लिए Jio की ओर से कई 4G फीचर फोन्स लॉन्च किए गए हैं और कंपनी के सिम के साथ आने वाले इन फोन्स की कीमत बेहद कम है। नए JioBharat V2 4G को भी अब केवल 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फीचर फोन जियो ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही इसके लिए जियो के प्लान्स भी सस्ते में ऑफर किए जाते हैं।
JioBharat V2 4G को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart से केवल 699 रुपये कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इसे अब तक 999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का विकल्प मिल रहा था लेकिन दिवाली धमाका ऑफर के चलते इसे प्राइस कट मिला और केवल 699 रुपये में फीचर फोन आपका हो सकता है। फीचर्स के हिसाब से यह कीमत बहुत कम है और डिवाइस अच्छी वैल्यू देता है।
JioBharat V2 4G के स्पेसिफिकेशंस
जियो के 4G फीचर फोन में 1.77 इंच का QYGA डिस्प्ले 240x320 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 167ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इस फोन में 0.3MP कैमरा मिलता है और 512MB रैम के साथ 4GB इन-बिल्ट मेमोरी मिलती है। इसका स्टोरेज 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 4G VoLTE कनेक्टिविटी वाले डिवाइस में 1000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
फीचर फोन होने के बावजूद जियो के डिवाइस में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, इमें JioTV ऐप के साथ यूजर्स 455 से ज्यादा टीवी चैनल्स लाइव देख सकते हैं और JioCinema ऐप के साथ OTT कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स देखने का विकल्प भी दिया जा रहा है। JioPay ऐप के साथ आसानी से UPI पेमेंट्स किए जा सकते हैं और ये सभी ऐप्स फोन में प्री-इंस्टॉल्ड आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।